संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत बरदहिया बाजार का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी नेता बनार्जी लाल अग्रहरि, पुष्कर चैधरी सहित व्यापारियों से वार्ता किया उन्होंने व्यापार संगठन के माध्यम से जनपद के समस्त व्यापारियों को सुझाव दिया कि प्रतिष्ठानो/दुकानो पर सीसीटीवी कैमरा लगवाये। यह सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही बेहतर है पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा व सहायता के लिए तत्पर है। व्यापारियों से उनकी समस्याओं के संबंध में वार्ता किया। व्यापारियों द्वारा मुख्य रुप से बरदहिया बाजार में यातायात संबंधी समस्या से अवगत कराया गया, जिसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर अच्छे व उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी गयी जिससे कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को सुरक्षा व पुलिस स्तर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय, प्रभारी चैकी बरदहिया उ0नि0 हरेन्द्र राय, प्रभारी यातायात परमहंश, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।