Hindi News –
चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को एग बड़ा ऐलान करते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों को तौहफा दिया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की घोषणा की है। इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी।
ये भी पढ़ें:-
हर महीने राजकोष पर पड़ेगा 210 करोड़ का अतिरिक्त भार
Haryana Government ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अब राज्य सरकार पर इसका अतिरिक्त भार भी पड़ेगा। इससे राजकोष पर हर महीने 210 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आने का अनुमान है। हालांकि राज्य सरकार के इस फैसले से बढ़ती मंहगाई की मार झेल रहे राज्य के 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों और 2.62 लाख पेंशनभोगियों (Pensioners) को लाभ जरूर मिलेगा।
ये भी पढ़ें:-
जनवरी 2020 से लंबित डीए की वृद्धि भी है शामिल
Haryana Govt increases DA: प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, बढ़े हुए महंगाई भत्ते में जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 से लंबित डीए की वृद्धि भी शामिल की जाएगी।
ये भी पढ़ें:-
केंद्र सरकार भी बढ़ा चुकी हैं DA
गौरतलब है कि, इससे पहले केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों का डीए बढ़ाया था। केन्द्र की और से डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया था। इस वृद्धि के बाद केंद्र सरकार के करीब 1.14 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को लाभ पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें:-
-Hindi News Content By Googled