कांटे/ संत कबीर नगर- विकासखंड खलीलाबाद क्षेत्र के चूरेब कस्बे में आर एस एकेडमी नामक विद्यालय में बहुत ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्या ने झंडारोहण की और तिरंगे को सलामी दी साथ में उन्होंने कहा आज 73 वा गणतंत्र दिवस है जो हम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम से मना रहे हैं साथ में उन्होंने कहा कि हर नागरिक अपने कर्तव्य को समझकर आचरण करें तो देश को और मजबूत किया जा सकता है श्री प्रकाश मौर्य ने सभी को आपस में मिलकर राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील की साथ में उन्होंने कहा शहीदों को याद करना हमारा परम कर्तव्य है कि आज ही के दिन भारत का संविधान बना जिससे देश के नागरिकों को मूल अधिकार मिला। जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राएं अनुष्का, स्वेता, प्रज्ञादिप, साधना,पूजा,बिपुल कुमार आदि लोग ने बहुत ही शानदार कार्य्रकम किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रकाश मौर्या ने बच्चों को वैज्ञानिक आविष्कारों की जानकारी से अवगत कराएं तथा बच्चों का शुभकामना प्रदान किए। इस अवसर पे प्रधानाचार्य जयप्रकाश मौर्य, उप प्रधानाचार्य अनीता विश्वकर्मा, बड़े बाबू रामधन मौर्या, अध्यापक प्रशांत कुमार मौर्या, पवन कुमार, चिंताराम, आरती, मूवी सारा खातून, तहसील फातमा, सपना, संध्या, ड्राइवर शिवसागर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।