लखनऊ – गोरखपुर जिले की रहने वाली युवती के साथ पहले दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले मे स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने से परेशान परिजनों की मदद को आगे आये सपा नेता सुनील सिंह ने परिजनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट करवाई। पीड़ित परिवार को फ़ौरी तौर पर अखिलेश यादव ने एक लाख रुपये की सहायता राशि देते हुए बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने का आश्वाशन दिया। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है अब तो यहां चेहरा और हैसियत देखकर न्याय देने की परंपरा बढ़ रही है गोरखपुर में श्रीमती मीना देवी की पुत्री की हत्या और दुष्कर्म की घटना मानवता को शर्मसार करती है मुकदमा दर्ज होने के बाद भी मामले में सत्ता पक्ष के दबाव में स्थानीय प्रशासन द्वारा लीपापोती करके गरीब और पीड़ित परिवार को न्याय से वंचित कर दिया गया।
अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी हर शोषित वंचित और पीड़ित की लड़ाई लड़ेगी। सड़क से लेकर सदन तक न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री के शहर में घटित इस जघन्य घटना को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। सत्ता के संरक्षण में दोषियों को बचाने का षड्यंत्र सफल नहीं होने दिया जाएगा।