संतकबीरनगर। 74 वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विकास भवन परिसर में विधायक धनघटा गणेश चैहान, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपर किया गया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने इस अवसर बधाई देते हुए कहा कि आजाद भारत के रूप में 76 वर्ष पूर्ण कर चुका हमारा देश पूरी दुनिया में आज एक परिपक्व राष्ट्र के रूप में भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने देश की आजादी के शहीदों को नमन और उनके संघर्षो की याद दिलाते हुए धर्म, जाति, भाषा, एवं क्षेत्रवाद से उपर उठकर देशवाद के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने ध्वजारोहण के उपरान्त पुलिस परेड की सलामी ली। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अपने सम्बोधन में भारत को आजादी दिलाने में बीर सपूत क्रातिकारियों और महापुरूषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर आउटपुट पाने के लिये अनुशासित रहना नितांत आवश्यक है। आयोजित समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मियों, छात्र/छात्राओं सहित शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने खूबसूरत अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य आदि प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पर उन्होंने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जनपद न्यायधीश सहित न्यायिक अधिकारी गण, एएसपी संतोष सिंह, क्षेत्राधिकारी अंशुमान सिंह, दीपांशी राठौर, राजीव सिंह यादव सहित अधिकारीगण व भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहें। व्यापारी नेता सर्वदानंद पांडेय ने अस्पताल में फल वितरण किया गया।