संतकबीरनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0, संत कबीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक- 31 जनवरी, 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक आकाक्षांत्मक विकास खण्ड सांथा ब्लाक पर एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियॉ लगभग 150 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, स्नातक, एवं आई0टी0आई0, डिप्लोमा, कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षित आदि में उत्तीर्ण होनी चाहिए। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के वेव पोर्टल ूूूण्ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व उनके यहॉ उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो फोटो एवं बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु प्रतिभागियों को कोई मार्ग-व्यय देय नही होगा। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, संत कबीर नगर में सम्पर्क कर सकते हैं।