Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है अभाविप द्वारा आयोजित छात्र हुँकार जिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न       ●जिला सम्मेलन में छात्रों ने भरी हुँकार ●अभाविप चारित्रिक एवम व्यक्तित्व विकास की पाठशाला-मयंक राय ●जनपद के समग्र विकास के लिए पारित हुआ प्रस्ताव आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन्त कबीर नगर जनपद द्वारा छात्र हुँकार जिला सम्मेलन खलीलाबाद स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगड़ में सम्पन्न हुआ। प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित विद्यार्थी परिषद गोरक्षप्रान्त के प्रांत सहमंत्री मयंक राय, जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा, प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी, नगर मंत्री कृपाचार्य पाण्डेय ने माँ सरस्वती एवम स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवम पुष्पार्चन कर जिला सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रस्ताविकी सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने संगठन की भूमिका को रखा। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश समाज एवम छात्र हितों के लिए निरंतर गतिमान रहने वाला संगठन है। देश समाज के लिए जब भी आवश्यकता पड़ी है विद्यार्थी परिषद अग्रिम पंक्ति में खड़ी रही है। अपने उद्बोधन में जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा ने कहा की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र के पुनिर्निर्माण की संकल्पना के साथ आगे बढ़ रही है। इसके पश्चात प्रस्ताव सत्र में प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने सन्त कबीर नगर जनपद के समग्र विकास के संदर्भ में विचारार्थ प्रस्ताव को पढ़ा। जिसमे सन्त कबीर नगर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो के स्थाई निराकरण, पर्यटन के क्षेत्र में जनपद के विभिन्न स्थलों को विकसति करना, विभिन्न बन्द पड़े आद्योगिक इकाइयों को पुनर्जीवित करने, सन्त कबीर शोध अकादमी को विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने, चिकित्सीय व्यवस्था को बेहतर करने हेतु मेडिकल कालेज की व्यवस्था को सम्मलित किया गया। प्रस्ताव का अनुमोदन मारुति नन्दन पाठक ने किया। तत्पश्चात सभी के ॐ की ध्वनि से प्रस्ताव को पारित किया। खुला मंच भाषण के दौरान प्रवासी कार्यकर्ता प्रान्त सहमंत्री मयंक राय ने अभाविप के 75 वर्षों की ध्येय यात्रा पर विस्तृत उद्बोधन रखा। उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद का राष्ट्र पुनर्निर्माण की संकल्पना के साथ निरंतर गतिमान है। छात्र हितों के साथ साथ सामाजिक सेवा क्षेत्र, पर्यावरण, आदि तमाम क्षेत्रो में विद्यार्थी परिषद ने कीर्तिमान स्थापित किया है। आज वामपंथियों के विकृत स्वरूप को उजागर करने एवम उन्हें उन्ही की भाषा मे जबाब देने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया है। अभाविप चारित्रिक एवम व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है। भाषण के क्रम में जिला संयोजक आकाश गौरव ने अपने उद्बोधन में कहा कि लव जिहाद एक सुनियोजित षडयंत्र है। इससे सभी छात्रा बहनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह हिन्दू बालिकाओं को छदम आधार पर गुमराह करने की साजिश है। कार्यक्रम पश्चात शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह, सन्त मोहन त्रिपाठी, रविशंकर सिंह, अभय शंकर, आलोक शुक्ला, रितेश श्रीवास्तव शशांक राय आदि लोग उपस्थित रहे।

अभाविप द्वारा आयोजित छात्र हुँकार जिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न

अभाविप द्वारा आयोजित छात्र हुँकार जिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न

 

 

 

●जिला सम्मेलन में छात्रों ने भरी हुँकार

●अभाविप चारित्रिक एवम व्यक्तित्व विकास की पाठशाला-मयंक राय

●जनपद के समग्र विकास के लिए पारित हुआ प्रस्ताव

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन्त कबीर नगर जनपद द्वारा छात्र हुँकार जिला सम्मेलन खलीलाबाद स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगड़ में सम्पन्न हुआ। प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित विद्यार्थी परिषद गोरक्षप्रान्त के प्रांत सहमंत्री मयंक राय, जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा, प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी, नगर मंत्री कृपाचार्य पाण्डेय ने माँ सरस्वती एवम स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवम पुष्पार्चन कर जिला सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रस्ताविकी सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने संगठन की भूमिका को रखा। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश समाज एवम छात्र हितों के लिए निरंतर गतिमान रहने वाला संगठन है। देश समाज के लिए जब भी आवश्यकता पड़ी है विद्यार्थी परिषद अग्रिम पंक्ति में खड़ी रही है। अपने उद्बोधन में जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा ने कहा की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र के पुनिर्निर्माण की संकल्पना के साथ आगे बढ़ रही है। इसके पश्चात प्रस्ताव सत्र में प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने सन्त कबीर नगर जनपद के समग्र विकास के संदर्भ में विचारार्थ प्रस्ताव को पढ़ा। जिसमे सन्त कबीर नगर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो के स्थाई निराकरण, पर्यटन के क्षेत्र में जनपद के विभिन्न स्थलों को विकसति करना, विभिन्न बन्द पड़े आद्योगिक इकाइयों को पुनर्जीवित करने, सन्त कबीर शोध अकादमी को विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने, चिकित्सीय व्यवस्था को बेहतर करने हेतु मेडिकल कालेज की व्यवस्था को सम्मलित किया गया। प्रस्ताव का अनुमोदन मारुति नन्दन पाठक ने किया। तत्पश्चात सभी के ॐ की ध्वनि से प्रस्ताव को पारित किया। खुला मंच भाषण के दौरान प्रवासी कार्यकर्ता प्रान्त सहमंत्री मयंक राय ने अभाविप के 75 वर्षों की ध्येय यात्रा पर विस्तृत उद्बोधन रखा। उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद का राष्ट्र पुनर्निर्माण की संकल्पना के साथ निरंतर गतिमान है। छात्र हितों के साथ साथ सामाजिक सेवा क्षेत्र, पर्यावरण, आदि तमाम क्षेत्रो में विद्यार्थी परिषद ने कीर्तिमान स्थापित किया है। आज वामपंथियों के विकृत स्वरूप को उजागर करने एवम उन्हें उन्ही की भाषा मे जबाब देने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया है। अभाविप चारित्रिक एवम व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है। भाषण के क्रम में जिला संयोजक आकाश गौरव ने अपने उद्बोधन में कहा कि लव जिहाद एक सुनियोजित षडयंत्र है। इससे सभी छात्रा बहनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह हिन्दू बालिकाओं को छदम आधार पर गुमराह करने की साजिश है। कार्यक्रम पश्चात शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह, सन्त मोहन त्रिपाठी, रविशंकर सिंह, अभय शंकर, आलोक शुक्ला, रितेश श्रीवास्तव शशांक राय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!