Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर : खलीलाबाद निवासी एक महिला ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर लगे डिस्प्ले के अनुरुप न होने तथा ट्रेन में व्याप्त समस्याओं को लेकर शुक्रवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र की बंजरिया मोहल्ला निवासी अनिता अग्रवाल ने डीआरएम लखनऊ व दिल्ली समेत गाजियाबाद रेलवे अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर कहा है कि उन्होंने 22 जनवरी का गाजियाबाद से खलीलाबाद तक का वातानुकूलित ए2 कोच का टिकट लिया था। गाजियाबाद प्लेटफार्म न.एक पर ट्रेन न. 15274 का डिस्प्ले पर कोच ए2 आगे लगने को दिखा रहा था परन्तु गाड़ी में वह कोच पीछे लगा था। वह सामान लेकर किसी तरह दौड़ती हुई पीछे पहुंची तब तक ट्रेन चल चुकी थी। वह जान जोखिम में डालकर किसी तरह चढ़ सकी। वातानुकूलित कोच पूरी तरह से खराब था। शौचालय में पानी भरा था। खिड़की पर पर्दा भी नही था। खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर टिकट बनवाते समय सिर्फ एक खिड़की खुली थी। भीड़ होने की वजह से वह वहां टिकट न खरीद सकीं। ऑनलाइन टिकट लेना पड़ा। पैरों में तकलीफ के चलते लोअर बर्थ की मांग करने पर भी ऊपर का बर्थ दिया गया। उन्हें काफी असुविधा हुई जिसकी शिकायत उन्होंने डायल 139 पर किया। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई।

वातानुकूलित कोच डिस्प्ले के अनुसार न लगने पर शिकायत

संतकबीरनगर : खलीलाबाद निवासी एक महिला ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर लगे डिस्प्ले के अनुरुप न होने तथा ट्रेन में व्याप्त समस्याओं को लेकर शुक्रवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।

कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र की बंजरिया मोहल्ला निवासी अनिता अग्रवाल ने डीआरएम लखनऊ व दिल्ली समेत गाजियाबाद रेलवे अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर कहा है कि उन्होंने 22 जनवरी का गाजियाबाद से खलीलाबाद तक का वातानुकूलित ए2 कोच का टिकट लिया था। गाजियाबाद प्लेटफार्म न.एक पर ट्रेन न. 15274 का डिस्प्ले पर कोच ए2 आगे लगने को दिखा रहा था परन्तु गाड़ी में वह कोच पीछे लगा था। वह सामान लेकर किसी तरह दौड़ती हुई पीछे पहुंची तब तक ट्रेन चल चुकी थी। वह जान जोखिम में डालकर किसी तरह चढ़ सकी। वातानुकूलित कोच पूरी तरह से खराब था। शौचालय में पानी भरा था। खिड़की पर पर्दा भी नही था। खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर टिकट बनवाते समय सिर्फ एक खिड़की खुली थी। भीड़ होने की वजह से वह वहां टिकट न खरीद सकीं। ऑनलाइन टिकट लेना पड़ा। पैरों में तकलीफ के चलते लोअर बर्थ की मांग करने पर भी ऊपर का बर्थ दिया गया। उन्हें काफी असुविधा हुई जिसकी शिकायत उन्होंने डायल 139 पर किया। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!