संत कबीर नगर-अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखुपर फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 कार्यक्रम नियत किया गया है। नियत कार्यक्रमाकनुसार दिनांक 30 जनवरी 2023 को पूर्वाहन 800 बजे से साथ 400 बजे तक जनपद में मतदान सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य के जो कर्मचारी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बोनाफाइड मतदाता है को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 30 जनवरी 2023 को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 के मतदान दिवस दिनांक 30.01.2023 को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदान देने से पूर्व अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते उन्हें अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स पेन कार्ड भारतीय पासपोर्ट राज्य/केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उप स्थानीय निकाय वा अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों जारी किये गये सेवा पहचान पत्र, सांसदों/ विधायको/ पार्षदों को जारी किये गए सरकारी पहचान पत्र शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें सम्बन्धित शिक्षक /स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री/डिप्लोमा का मूल प्रमाण-पत्र सूक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी कार्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।जनपद में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की जाती है कि दिनांक 30-01-2023 को प्रातः 800 बजे से सायं 400 बजे के अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।