Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   22 PHC केन्द्रो पर आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन रविवार को जनपद के 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अनिरूद्व सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में कुल 945 रोगियों का ईलाज हुआ जिसमे ं352 पुरूष, 458 महिला व 135 बच्चे शामिल रहे। यह स्वास्थ्य मेला औराड़ाड, बखिरा, बूधा कला, चुरेब, दानोकुईया, देवकली, धनघटा, दुधारा, हाड़ापार, हरिहरपुर, हरैया मुसहरा, जगदीशपुर, काशी राम नगर, मगहर, मेहदूपार, परसा झकरिया, परसा पाण्डेय, रमवापुर सरकारी, रेवटा, रोशया बाजार, साड़ेकला व सिक्टहा पर आयोजन हुआ। सीएमओ डाॅ0 अनिरूद्व सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के क्रम में जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष कोविड टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 9 हजार लोगो कोविड निरोधी टीकाकरण लगाया गया। एसीएमओ डाॅ0 एस0 रहमान ने स्वास्थ्य केन्द्रो पर पहुॅचकर कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किये।

PHC केन्द्रो पर आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

 

22 PHC केन्द्रो पर आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन रविवार को जनपद के 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अनिरूद्व सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में कुल 945 रोगियों का ईलाज हुआ जिसमे ं352 पुरूष, 458 महिला व 135 बच्चे शामिल रहे। यह स्वास्थ्य मेला औराड़ाड, बखिरा, बूधा कला, चुरेब, दानोकुईया, देवकली, धनघटा, दुधारा, हाड़ापार, हरिहरपुर, हरैया मुसहरा, जगदीशपुर, काशी राम नगर, मगहर, मेहदूपार, परसा झकरिया, परसा पाण्डेय, रमवापुर सरकारी, रेवटा, रोशया बाजार, साड़ेकला व सिक्टहा पर आयोजन हुआ। सीएमओ डाॅ0 अनिरूद्व सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के क्रम में जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष कोविड टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 9 हजार लोगो कोविड निरोधी टीकाकरण लगाया गया। एसीएमओ डाॅ0 एस0 रहमान ने स्वास्थ्य केन्द्रो पर पहुॅचकर कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किये।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!