संतकबीरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा उ0प्र0 विधान परिषद निर्वाचन-2023 (गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन) ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र, सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों पर है, चुनाव कार्य में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मियों के लिए आवश्यक है कि वह अपने कर्तव्य के प्रति निष्पक्ष व संवेदनशील रहें, जिस भी प्वाइंट पर उन्हे तैनात किया गया है पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, चुनाव के दौरान पूरी सतर्कता बरतें व किसी का भी आतिथ्य स्वीकार ना करें। मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामाग्री ना जाने दें व मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में अनावश्यक गतिविधि पर दृढ़ता से प्रतिबंध लगायें। पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान हेतु मतदेय स्थल पर पुलिस प्रबन्ध सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, प्रत्येक मतदान केन्द्र/स्थल पर मानक एवं संवेदनशीलता के आधार पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद को कुल 03 जोन व 09 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पीएसी के साथ, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी तथा होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्रीमती दीपांशी राठौर, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओज्ञा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।