संतकबीरनगर। आम आदमी पार्टी मंगलवार को प्रदेश में बिजली की दरो में बढ़ोत्तरी व रोडवेज किराया बढ़ाये जाने के विरोध में डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को भेजा है। आप नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने की तथा कार्यक्रम संयोजन शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष आबिद अली फिरदौसी ने किया। जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने बिजली बिल में बेतहासा वृद्धि बिजली करने के फैसले से जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। आप नेता अखिलेश पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसानों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है। सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली और यात्रा समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश राज्यपाल से अपील करती है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली, उचित यात्रा दर और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए एवं बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े। ज्ञापन देने के दौरान भारी संख्या में आप नेता शामिल रहे।