संतकबीरनगर-डीएम.एवं एसपी.की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह-023 का समापन
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में गत 05, जनवरी, 2023 से 04, फरवरी, 2023 तक ‘‘सड़क सुरक्षा माह-2023’’ के समापन समारोह का आयोजन खलीलाबाद तहसील में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपील किया गया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा कहीं भी दूर्घटनाग्रस्त व्यक्ति देखा जाता है तो उसका कर्तव्य बनता है कि घायल व्यक्ति की सूचना एम्बुलेन्स, डायल 112 अथवा पुलिस प्रशासन को दें। घायल व्यक्ति की सूचना देने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा कोई पुछताछ नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की गई कि अपने कार्यालय व आम जनता को सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने हेतु प्रेरित करें, व स्वयं भी इसका पालन करें। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों/विद्यालय प्रबंधन/गुड सेमेरिटन को हेलमेट वितरण कर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, एआरटीओ अन्जनेय सिंह, सीओ सदर अशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश भदौरिया, डीआईओएस मनमोहन शर्मा, बीएसए अतुुल कुमार तिवारी,, टीएसआई परमहंस यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।