संतकबीरनगर-साइबर फ्राड कर खातों से निकाले गए धन को कराया गया वापस
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम व साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु साइबर सेल सहित जनपद के समस्त थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में साइबर हेल्प डेस्क टीम थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्तियों के खाते से साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये 10 पीडित व्यक्तियो के 1,38,588/- रुपया वापस कराया गया है। आवेदक/पीड़ित आदर्श मौर्य निवासी डारीडीहा द्वारा 20600/- रुपया, विनय सिंह निवासी दुबौली द्वारा 15000/- रुपया, आंकाक्षा सिंह निवासी कस्बा खलीलाबाद द्वारा 14994/- रुपया, शिखा वर्मा निवासी गोला बाजार द्वारा 2770/- रुपया, शीतल श्रीवास्तव निवासिनी घोरखल द्वारा 20200/- रुपया, इन्द्रजीत मौर्य निवासी आजमपुर द्वारा 19019/- रुपया, रामानन्द सिंह निवासी पुलिस लाइन संतकबीरनगर द्वारा 47000/- रुपया, गुलाम अली निवासी कस्बा मगहर द्वारा 45000/- रुपया, आशीष पाण्डेय निवासी बनियाबारी द्वारा 35800/- रुपया, श्रीमती सरिता निवासी ग्राम मिश्रौलिया द्वारा 14999/- रुपया साइबर फ्राड के माध्यम से कुल 2,35,382 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकालने के संबंध में विभिन्न तिथियो में शिकायत किया गया था । जिस पर साइबर हेल्प डेस्क थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी/पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर पीड़ितों के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया, जिसमें टीम द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए उपरोक्त आवेदक/पीड़ित आदर्श मौर्य निवासी डारीडीहा का 7209/- रुपया, विनय सिंह निवासी दुबौली का 15000/- रुपया, आंकाक्षा सिंह निवासी कस्बा खलीलाबाद का 810/- रुपया, शिखा वर्मा निवासी गोला बाजार का 1000/- रुपया, शीतल श्रीवास्तव निवासिनी घोरखल का 20200/- रुपया, इन्द्रजीत मौर्य निवासी आजमपुर का 9070/- रुपया, रामानन्द सिंह निवासी पुलिस लाइन संतकबीरनगर का 23000/- रुपया, गुलाम अली निवासी कस्बा मगहर का 45000/- रुपया, आशीष पाण्डेय निवासी बनियाबारी का 2300/- रुपया, श्रीमती सरिता निवासी ग्राम मिश्रौलिया का 14999/- रुपया कुल 1,38,588/- रुपया विभिन्न तिथियो में वापस कराये गये। अपने रूपये वापस पाकर पीडित लोगों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर हेल्प डेस्क कोतवाली खलीलाबाद पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सेल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साइबर सेल टीम- उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह, कां0 ज्ञानप्रकाश सिंह शामिल रहे।