संतकबीरनगर जिले के मगहर मे आयोजित महोत्सव के दौरान पहुंचे अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष, कद्दावर व्यापारी नेता पुष्कर चौधरी ने मेला प्रभारी सदर एसडीएम से लगायत मंचासीन साधू संतो व कबीर के अनुवाइयों को अंग वस्त्र भेंट कर उनको सम्मानित करने का कार्य किया। खुद को कबीर पंथी बताते हुए अपना दल एस नेता पुष्कर चौधरी ने बताया कि मगहर के साथ उनका आत्मीय रिश्ता है, स्टूडेंट व कॉलेज लाइफ के बीच जब भी समय मिलता था तब वो कबीर के बारे मे और अधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए मगहर स्थित कबीर चौरा पर जाया करते थे, कबीर जी की पुस्तकों का अध्ययन करते आज तक चले आ रहे पुष्कर ने कबीर महोत्सव के उपलक्ष्य मे सदर एस डी एम के रचित गाने की तारीफ़ करते हुए कहा कि SDM श्री अजय त्रिपाठी की रचना को वो हर वक्त सुनते रहते है, उनकी रचना दिल मे उतर गयी है। महात्मा कबीर की इन पंक्तियों “माला फेरत जुग गया, गया न मन का फेर। ढाई आख़र प्रेम का पढ़े सो पंडित होय को अपने जीवन की गाइड लाइड बताने वाले अपना दल एस नेता पुष्कर चौधरी ने महोत्सव के दूसरे दिन SDM सदर अजय ट्रिपाठी के साथ महंथ विचार दास, केशव जी महाराज, राम शरण दास समेत सभी साधू संतो का आशीर्वाद ग्रहण करते हुए उन्हे अंग वस्त्र भेंट किया।। इस अवसर पर अवधेश सिंह, विजय कांदू, सुजीत गुप्ता, शुभम आदि लोग मौजूद रहे