संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में जनपद स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय निवेश कुम्भ का जनपद में निवेश के नये अवसरों के साथ उत्साह के वातावरण में समापन हुआ। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का समापन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा लखनऊ में किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा भी इन्वेस्टर्स मीट पर प्रकाश डालते हुये जनपद में निवेश करने वाले निवेशकों को सम्बोधित करते हुये आश्वस्त किया गया कि जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों को सरकार द्वारा दी गयी योजनाओं का पूर्णतः लाभ दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा निवेशकों को जनपद में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा सम्बन्धित विभागों को भी निर्देशित किया कि निवेशकों के साथ सतत संवाद करते हुये जनपद में औद्योगिक वातावरण सृजित करते हुये निवेशकों की समस्यों का समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक, यू0पी0 सीडा एस0 सी0 पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश सरकार ने उद्यमियों को मिलने वाली सुविधाओं को सरल व सुगम बनाया है। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा निवेशको को आश्वस्त किया गया कि जनपद में इकाई स्थापना हेतु सरकार द्वारा लागू एम0एस0एम0ई0 नीति- 2022 के अंतर्गत सभी निवेशक लाभ प्राप्त कर सकते है। किसी योजना में किसी प्रकार की कोई कठिनाई महसूस हो रही हो तो उसका त्वरित निराकरण एवं सुझाव उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। अग्रणी जिला प्रबन्धक दिवाकर पाण्डेय द्वारा निवेशको को आश्वस्त किया कि जनपद में औद्योगिक इकाई स्थापना हेतु बैंको से वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर निवेशक अरविन्द पाठक, फ्लैटेड फैक्ट्री, प्रस्तावित लागत रू0 50.00 करोड़, शिवाजी गुप्ता, आयुर्वेद उद्योग, रू0 1.00 करोड़, विनीत चढ्ढा, बेकरी उद्योग रू0 5.00 करोड़, अम्बरीश कुमार, गारमेंट उद्योग, रू0 3.00 करोड़, राम रक्षा मौर्या, स्क्रैप रिसाईकिलिंग रू0 3.00 करोड़, रामकेश मौर्या, अगरबत्ती उद्योग, रू0 2.00 करोड़ को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित किया गया।