संतकबीरनगर। खलीलाबाद जिला मुख्यालय के बगल में देवडाड़, माहनपार में स्थित जीआर सीनियर सेकेण्डरी एकेडमी में नए सत्र में प्रवेश के लिए रविवार को परीक्षा दी। इस दौरान 150 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी तथा प्रश्नों के समुचित जबाव दिए। परीक्षा का परिणाम आगामी 15 फरवरी को निकलेगा। इसके बाद ही प्रवेश दिया जा सकेगा। एकेडमी के निदेशक प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में प्लेवे से लेकर नौंवी कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेडमी परिसर में किया गया। इस दौरान 150 से अधिक छात्र छात्राओं ने पूरे मनोयोग के साथ परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं ने पूरे मनोयोग के साथ परीक्षा दी। एकेडमी की समन्वयक शिवानी सिंह ने बताया कि परीक्षा का परिणाम आगामी 15 फरवरी को निकलेगा। इसके बाद परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का प्रवेश होगा। परीक्षा देने के लिए आए शुभम, राघवेन्द्र, अनुष्का, सन्विका, रितिका, विवेक, राहुल, अभय, आयुष, आकृति गुप्ता समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने परिसर में शान्ति और बेहतर शैक्षिक माहौल की सराहना की। इस दौरान एकेडमी के अशरफ, एसपी गुप्ता, आशुतोष अंग्रहरि, रोहित उपाध्याय, शमां खान, विकास राय, देवेन्द्र प्रताप, सुगन्धा, शशांक, जिया वर्मा, किरन पाठक, प्रीति चैरसिया, पूजा चतुर्वेदी, शिवानी श्रीवासतव, पूजा अग्रहरि, सरोज, श्रवण व अंकिता समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।