संतकबीरनगर-“सूर्या” में धूमधाम से मनाया गया 10वां वार्षिकोत्सव समारोह
संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में 10वीं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मंच से शानदार प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अनिरुद्ध सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रो.ओ.पी. पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. जितेंद्र मिश्रा विधि विभाग अध्यक्ष दी.द.उ.गो.वि.वि. ने मां सरस्वती एवं स्व. पं. सूर्यनारायण चतुर्वेदी की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया। अतिथियों में मुख्य रूप से एस.आर. इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी, संतोष चतुर्वेदी, श्रीमती शिखा चतुर्वेदी, बलिराम यादव जिला पंचायत अध्यक्ष सं.क.न., डॉ. नेहा सिंह ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों का स्वागत व माल्यार्पण विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी व विद्यालय के अन्य पदाधिकारियों द्वारा शाल, पुष्प गुच्छ और बैच लगाकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई और कार्यक्रम का समापन होली गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें प्रमुख रूप से कृष्णा दान, एसिड अटैक, रावण वध को देख दर्शकों ने खूब सराहा। प्लेवे के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम जंगल-जंगल, यू.पी. वाला ठुमका को देख दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए। हास्य नाटक श्समधन के नखरेश् ने लोगों को खूब हंसाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिरुद्ध सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी सं.क.न. नें विद्यालय प्रबंधन की जमकर सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से इन बच्चों को तराशा गया है उससे विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य लोगों की सोच का पता चलता है बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में प्रो.जितेंद्र मिश्रा ने भारत भूमि की विशिष्टता एवं भारत भूमि की मिट्टी को नमन करते हुए कहा कि यह धरा अनेक रत्नों से भरी पड़ी है। जिसको तराशने का कार्य विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका पूरे मनोयोग से कर रहे हैं, हमें विश्वास है कि इस विद्यालय के बच्चे अनुशासित होकर भविष्य में नई ऊंचाइयों को छुएँगे। प्रो.ओ.पी.पांडेय नें विद्यालय में अनुशासन और प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा ही मात्र एक माध्यम है जिससे न केवल परिवार बल्कि समाज के साथ राष्ट्र का भी विकास होता है। इसी क्रम में संजय द्विवेदी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने विद्यालय परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की प्रस्तुति देखकर हम यह कहेंगे कि विद्यालय द्वारा दिए गए शिक्षा और संस्कार अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि जनपद का यह एकमात्र ऐसा विद्यालय हैं जहां विद्यार्थियों को अनुशासन सिखाकर बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाया जाता है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने उपस्थित सभी अभिभावकों और नृत्य निर्देशकों एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही विद्यार्थियों के माध्यम से समाज को नई दिशा देता है और प्रबंधनतंत्र अपने शिक्षक गणों के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित है। साथ ही साथ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि विगत कई वर्षों से अभिभावकों के सहयोग एवं शिक्षकों के समर्पण से यह विद्यालय अपनी एक पहचान कायम कर चुका है जो भविष्य में प्रदेश स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने में सफल होगा। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों व अधिक संख्या में उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम और मंच का सफल संचालन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी नें किया मंच के संचालन में विद्यालय की शिक्षिका आरती चैधरी, अंकिता सिंह और 11वीं की छात्राओं का बहुत विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सर्वश्री अशोक चैबे, नितेश द्विवेदी, अष्टभुजा त्रिपाठी, बलराम उपाध्याय, घनश्याम त्रिपाठी एवं शिक्षिका तपस्या रानी सिंह, अर्चना सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, बबीता त्रिपाठी, अर्चना त्रिपाठी, पलक श्रीवास्तव, पल्लवी त्रिपाठी एवं ऑफिस स्टाफ विजय पांडेय, अजय शर्मा, आशुतोष पांडेय, दिनेश श्रीवास्तव, शिवचरण पांडेय, सुधीर यादव, अब्दुल सलाम इत्यादि लोगों का विशेष योगदान दिया।