संतकबीरनगर-नगर पंचायत मेंहदावल में स्वच्छता हेतु आयोजित हुई कार्यशाला
संतकबीरनगर। जनपद के नगर पंचायत मेंहदावल से स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता मे तीन चरणों में सफाई अभियान के लिए कार्यशाला की व सफाई कार्मिकों को सेफ्टी ड्रेस भी दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत मेंहदावल अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता को लेकर रोजाना नगर पंचायत मेंहदावल मे जन-जन को स्वच्छ के प्रति जागरूक करने के उपदेश से डोर टू डोर कैंपेन चलाकर स्वच्छता प्रति नगर वासियों को जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता के लिए घर-घर जाकर कर्मचारी करेंगे जागरुक प्रथम चरण में अभियान तहत सफाई कर्मचारी हर घर दस तक के अभियान के तहत आम जनमानस को डोर टू डोर स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। वहीं दूसरे चरण में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति द्वारा वार्ड स्तर पर डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से जन जागरूकता एवं जन सहभागिता कर जागरूकता कार्यक्रम भी किया जाएगा। डोर-टू-डोर उठवाया जाएगा कूड़ा इसमें जनप्रतिनिधियों तथा एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं अंतिम तीसरे चरण में डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर कार्यक्रम में प्रतिभाग व सहयोग न करने वाले वल्क वेस्ट जनरेटर, हाउसहोल्ड एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों वालो पर स्वच्छता पर पलीदा लगाने वालों पर चालान की मुहिम चला कर करवाई की जाएगी। अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार सरोज की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज द्विवेदी, नगर पंचायत कर्मचारी राम प्रताप सिंह, गंगा प्रसाद यादव, राजेश श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार, गौरव कुमार, विनोद, अनिल एवं सफाई नायकों समेत सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।