संतकबीरनगर-डीडीओ.के निरिक्षण में एक दर्जन कर्मी मिले अनुपस्थित
मेंहदावल। डीडीओ जीशान रिजवी ने गुरुवार को मेंहदावल विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक दर्जन कर्मचारी गैरहाजिर मिले। उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है और जवाब संतुष्ट नहीं मिलने पर वेतन काटने का भी आदेश दिया। अधिकारियों को भी चेताया है कि कार्यालय में कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं तथा उनके कार्य पर भी नजर रखें। विकास खंड की बिल्डिंग की खराब स्थिति और साफ-सफाई पर नाराजगी जताई और बीडीओ को सुधार लाने का निर्देश दिया। गुरुवार को सुबह के करीब 10 बज रहे थे। विकास खंड के कुछ कर्मचारी अभी पहुँचे थे और आधे से अधिक रास्ते मे थे तभी डीडीओ जीशान रिजवी की गाड़ी विकास खंड परिसर में पहुँच गई और उन्होंने उपस्थित पंजिका को अपने हाथ मे लेते हुए निरीक्षण करना शुरू किया। जिसमें लगभग एक दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों में मनरेगा के कंप्यूटर ऑपरेटर फिरोज अहमद, तकनीकी सहायक प्रदीप नारायण त्रिपाठी, आशुतोष कुमार शर्मा, वशिष्ट सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, रवि प्रताप सिंह, लघु सिंचाई अभियंता अशोक धर द्विवेदी, बोरिंग टेक्नीशियन बटोही प्रसाद अनिल कुमार मिश्र, एडीओ समाज कल्याण गोरखनथ पांडेय, ब्लॉक मिशन मैनेजर फतेह रोजगार धीरेंद्र त्रिपाठी इन लोग बिना सूचना दिए ब्लॉक से गायब नजर आए। वहीं कुछ कर्मचारी लंबे समय से बिना किसी सूचना के ब्लॉक से गायब है। अनुपस्थित कर्मचारियों का जिला विकास अधिकारी ने वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी ने कहा कि मेंहदावल विकासखंड में तैनात ब्लाक कर्मचारियों की शिकायत लगातार मिल रही थी। समय से ब्लॉक में न पहुंचने से फरियादियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ब्लाक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 12 कर्मचारी ब्लॉक से नदारद मिले।इन लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए वेतन बाधित किया जाएगा।