संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय के पुरानी सब्जी मंडी रोड स्थित किसानो की भरोसेमंद व विश्वसनीय प्रतिष्ठान पंतनगर कृषि बीज सेवा केंद्र ने अपना 50 वां सफलतम वर्ष पूर्ण करने पर स्वर्ण जयंती मनाया। प्रतिष्ठान के बगल मे स्थित एक निजी मैरेज हॉल मे पंतनगर कृषि बीज सेवा केंद्र ने 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया था जिसमे जनपद के ही नही बल्कि पूर्वांचल के तमाम नामी गिरामी हस्तियों ने शिरकत की थी। प्रतिष्ठान के द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह मे बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप मे पहुंचे जिले के जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा का पंतनगर कृषि बीज सेवा केंद्र के संस्थापक व देश के जाने माने कृषि वैज्ञानिक डॉ RC चौधरी ने स्वागत सम्मान करते हुए उन्हे अंगवस्त्र, बुके और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने पंतनगर कृषि बीज केंद्र को किसानो के लिए वरदान बताते हुए कहा कि आज अगर यह प्रतिष्ठान अपना सफल 50 वां साल मना रहा है तो उसके पीछे किसानो के प्रति संस्थान का लगाव ही है। किसानो के विश्वास पर लगातार 50 वर्षो से जो संस्थान खरा उतरा है वो निश्चित ही एक मिसाल है, आज के दौर मे ग्राहको का दिल जीतना और उनकी कसौटी पर खरा उतरना अपने आप मे किसी चुनौती से कम नही होता, ऐसे मे विगत 50 वर्षो से ग्राहक किसान भाइयों के विश्वास पर खरा उतरने वाला आगे चलकर अपना शताब्दी जयंती मनाये यही मेरी इच्छा है।