संतकबीरनगर-विधानसभा में विधायक “अंकुर” ने प्रसिद्ध तामेश्वरनाथ धाम को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की
संतकबीरनगर। खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने सदन सत्र के दौरान खलीलाबाद विधानसभा में चैमुखी विकास हो इसके लिए उन्होंने बजट सत्र चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष जनपद के प्राचीन शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने तथा कांटे को ब्लाक बनाये जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने सदन में कहा कि सरकार की योजनाए धरातल पर उतारने के लिए व जनसेवा में समर्पित रहते है। आम जनमानस को सरकार की योजना गांव-गांव तक आसानी से पहुॅचे और चैमुखी विकास कार्य हो इसके लिए उन्होंने यह प्रस्ताव रखा है। उन्होंने सदन अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उनके मांग पत्र को वरीयता के साथ ध्यान दिया जाय। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद का ठप पड़ा विकास कबीर स्थली मगहर और बाबा तामेश्वरनाथ धाम का निर्माण कार्य जैसे कई मुद्दों को पुरूजोर तरीके से उठाया गया। आमजनता से जुड़े जिन समस्याओं को विधानसभा में चर्चा की गई सदर विधायक ने कहा कि खलीलाबाद क्षेत्र जिले का सबसे पिछड़ा इलाका है। क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, पुल, अस्पताल, बिजली आदि की व्यवस्था जरूरी है। खलीलाबाद क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन पहले के जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने कि प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीब, मजदूर, नौजवान, शोषित, वंचित को साथ लेकर चल रही है। भाजपा सबका-साथ सबका विकास की बात करती है।