संत कबीर नगर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा के खिलाफ लामबंद संस्कृति विद्यालय के शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के ऊपर मनमाने ढंग से परीक्षा केंद्र बनाए जाने के आरोप समेत तमाम अन्य आरोप लगाते हुए संस्कृति विद्यालय शिक्षक संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
संत कबीर नगर जिले में तैनाती के बाद से ही विवादों के घेरे में रहने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा के नाम एक और विवाद उस वक्त जुड़ गया जब संस्कृति विद्यालय शिक्षक संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा। संस्कृति विद्यालय शिक्षक संघर्ष समिति के द्वारा सीएम को भेजे गए पत्र के मुताबिक डीआईओएस मनमोहन शर्मा शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ उन्हे तरह तरह से परेशान करते हैं। इस वर्ष की परीक्षा हेतु केंद्र निर्धारण में डीआईओएस द्वारा गैर कानूनी ढंग से नियमों को ताक पर रख केंद्र निर्धारण किया गया। संस्कृति परिषद केंद्र निर्धारण नियमावली को ताक पर रखते हुए डीआईओएस ने भ्रष्टाचार करते हुए सरदार पटेल इंटर कॉलेज भदाह को परीक्षा केंद्र बनाया लेकिन उसमे परीक्षा न कराकर वो एक एकेडमी में पैसे के एवज में परीक्षा करवा रहें है ।डीआईओएस द्वारा परीक्षा काल में छात्र छात्राओं से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहें हैं । डीआईओएस द्वारा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। पूरे मामले पर संस्कृति विद्यालय शिक्षक संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से डीआईओएस के खिलाफ जांच कराकर कठोर कार्यवाई की मांग की है।