Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है सम्पादक ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजा पत्र, किसान नेता उमेश भट्ट की गिरफ्तारी व गैंगस्टर लगाने की किया मांग     संतकबीरनगर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद संभालते ही प्रदेश को अपराध मुक्त का वादा किया था लेकिन तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि योगी आदित्यनाथ अपराध मुक्त करने की बजाय अपराधी मुक्त करने का अभियान छेड़ देंगे। सीएम का यह अभियान संतकबीरनगर में पूरी तरह दम तोड़ता नजर आ रहा है। थाना कोतवाली खलीलाबाद में लूट, हत्या के प्रयास, सरकारी कार्यो में बाधा डालने, रंगदारी, ठगी, जालसाजी, गाली‌, मारपीट, जानमाल की धमकी, सड़क जाम सहित दर्जन भर गंभीर मुकदमें में वांछित किसान नेता उमेश भट्ट के आगे बेबस व लाचार नजर आ रही कोतवाली पुलिस। पीड़ितों द्वारा गिरफ्तारी के लिए आये दिन पुलिस को उच्चाधिकारियों को दिए गये प्रार्थना पत्रों और किये गये शिकायतों पर कोतवाली पुकिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। सोमवार को सत्यमेव टाइम्स के प्रधान सम्पादक अजय कुमार श्रीवास्तव ने एसपी से लगायत मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को‌ पत्र भेजकर किसान नेता की अविलम्ब गिरफ्तारी और उस पर गैंगस्टर लगाने की मांग किया है। विकास खण्ड बघौली के ग्राम बंधवा निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं सत्यमेव टाइम्स संतकबीरनगर के प्रधान सम्पादक अजय कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सहित पुलिस के आलाधिकारियों व मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को भेजे गये अपने पत्र में सरकारी नौकरी के नाम पर ढगी, जालसाजी, जानलेवा हमले, रंगदारी, सरकारी कार्यों में बाधा डालने, मारपीट गाली गुप्ता सहित 12 मुकदमों में नामजद अभियुक्त उमेश कुमार भट्ट पुत्र योगेन्द्र भट्ट, निवासी ग्राम धवरिया, थाना कोतवाली खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर की अविलम्ब गिरफ्तारी एवं उसपर गुण्डा एवं गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कराये जाने की‌ मांग किया है। अपने पत्र में थाना कोतवाली खलीलाबाद में किसान नेता के विरुद्ध मु० अ० सं०- 1899 ए /2007 धारा- 384, 504, 506, मु० अ० सं० -255/2008 धारा- 352, 504, 506, मु० अ० सं० -77/13 धारा- 323, 506, 392 व 3 (1)10 एससी एसटी एक्ट मु० अ० सं० -631/2016 धारा- 147, 504, 506, मु0 अ0 सं0 -2180/2017 धारा-353, 323, 504, 506, 427, 386, 354, 186, 509, एन0 सी0 आर0 नं0- 435/2020 धारा-323, 504, एन0 सी0 आर0 नं0 -160/2021 धारा- 323, 504, मु0 अ0 सं0- 449/2017 धारा-395, 397, मु0 अ0 सं0- 28/2023 धारा-147, 307, 341, 427, 504, 506, मु0 अ0 सं0- 55/2023 धारा-406, 420, 504, 506, मु0 अ0 सं0- 114/2023 धारा-143, 341, 188, 336, तथा थाना बखिरा में मु0 अ0 सं0- 110/2022 धारा- 406, 420, 504, 506 भा0 द0 वि0 दर्ज है। सम्पादक ने अपने पत्र लिखा है कि उमेश कुमार भट्ट काफी मनबढ़, दबंग व सर्कस किस्म का अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है। वादी मुकदमागणों को अपने विरुद्ध दर्ज मुकदमें में सुलह करने की धमकी देता है गवाहो को डराता धमकाता है। लोगो पर फर्जी मनगढ़न्त, कपोलकल्पित कहानी गढ़कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराता है मोटी रकम लेकर न्यायालय में अपने बयान से मुकर जाता है। (होस्टाइल हो जाता है) स्वंय द्वारा दर्ज कराये गये फर्जी परिवाद में भी विपक्षी से मोटी रकम लेकर नाट प्रेस करता है। माननीय न्यायालय में अनुपस्थित होकर खारिज कराता है। इसके फर्जी मुकदमें से दर्जनों लोग शिकार हो चुके है। फर्जी तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराकर फिर सुलह करना इसका पेशा बन गया है। समाज में इसके कृत्य से लोग भयभीत है। दर्जन भर मुकदमें में वांछित होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा है। उमेश कुमार भट्ट एक संगठित अपराधिक गिरोह बनाकर जनपद संतकबीरनगर सहित विभिन्न जनपदों में सक्रिय है इसके द्वारा लोगो से फरेब व जालसाजी करके फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा करके धन अर्जित करना अपने निजी एवं गैंग के सदस्यों के आर्थिक भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए काम करता है। उमेश भट्ट द्वारा किये गये अपराध से लोक व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न हो रही है कोई भी जनसामान्य इसके भय व आंतक से इसके विरूद्व गवाही करने अथवा थाने पर शिकायत करने का साहस नही कर पाता है। इसका समाज में स्वतंत्र एवं स्वच्छन्द विचरण करना जनहित में नही है। सम्पादक ने किसान नेता के विरूद्व गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जनहित लोकहित, समाज हित में शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है।

सम्पादक ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजा पत्र, किसान नेता उमेश भट्ट की गिरफ्तारी व गैंगस्टर लगाने की किया मांग

सम्पादक ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजा पत्र, किसान नेता उमेश भट्ट की गिरफ्तारी व गैंगस्टर लगाने की किया मांग

 

 

संतकबीरनगर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद संभालते ही प्रदेश को अपराध मुक्त का वादा किया था लेकिन तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि योगी आदित्यनाथ अपराध मुक्त करने की बजाय अपराधी मुक्त करने का अभियान छेड़ देंगे। सीएम का यह अभियान संतकबीरनगर में पूरी तरह दम तोड़ता नजर आ रहा है। थाना कोतवाली खलीलाबाद में लूट, हत्या के प्रयास, सरकारी कार्यो में बाधा डालने, रंगदारी, ठगी, जालसाजी, गाली‌, मारपीट, जानमाल की धमकी, सड़क जाम सहित दर्जन भर गंभीर मुकदमें में वांछित किसान नेता उमेश भट्ट के आगे बेबस व लाचार नजर आ रही कोतवाली पुलिस। पीड़ितों द्वारा गिरफ्तारी के लिए आये दिन पुलिस को उच्चाधिकारियों को दिए गये प्रार्थना पत्रों और किये गये शिकायतों पर कोतवाली पुकिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। सोमवार को सत्यमेव टाइम्स के प्रधान सम्पादक अजय कुमार श्रीवास्तव ने एसपी से लगायत मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को‌ पत्र भेजकर किसान नेता की अविलम्ब गिरफ्तारी और उस पर गैंगस्टर लगाने की मांग किया है।
विकास खण्ड बघौली के ग्राम बंधवा निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं सत्यमेव टाइम्स संतकबीरनगर के प्रधान सम्पादक अजय कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सहित पुलिस के आलाधिकारियों व मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को भेजे गये अपने पत्र में सरकारी नौकरी के नाम पर ढगी, जालसाजी, जानलेवा हमले, रंगदारी, सरकारी कार्यों में बाधा डालने, मारपीट गाली गुप्ता सहित 12 मुकदमों में नामजद अभियुक्त उमेश कुमार भट्ट पुत्र योगेन्द्र भट्ट, निवासी ग्राम धवरिया, थाना कोतवाली खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर की अविलम्ब गिरफ्तारी एवं उसपर गुण्डा एवं गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कराये जाने की‌ मांग किया है। अपने पत्र में थाना कोतवाली खलीलाबाद में किसान नेता के विरुद्ध मु० अ० सं०- 1899 ए /2007 धारा- 384, 504, 506, मु० अ० सं० -255/2008 धारा- 352, 504, 506, मु० अ० सं० -77/13 धारा- 323, 506, 392 व 3 (1)10 एससी एसटी एक्ट मु० अ० सं० -631/2016 धारा- 147, 504, 506, मु0 अ0 सं0 -2180/2017 धारा-353, 323, 504, 506, 427, 386, 354, 186, 509, एन0 सी0 आर0 नं0- 435/2020 धारा-323, 504, एन0 सी0 आर0 नं0 -160/2021 धारा- 323, 504, मु0 अ0 सं0- 449/2017 धारा-395, 397, मु0 अ0 सं0- 28/2023 धारा-147, 307, 341, 427, 504, 506, मु0 अ0 सं0- 55/2023 धारा-406, 420, 504, 506, मु0 अ0 सं0- 114/2023 धारा-143, 341, 188, 336, तथा थाना बखिरा में मु0 अ0 सं0- 110/2022 धारा- 406, 420, 504, 506 भा0 द0 वि0 दर्ज है। सम्पादक ने अपने पत्र लिखा है कि उमेश कुमार भट्ट काफी मनबढ़, दबंग व सर्कस किस्म का अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है। वादी मुकदमागणों को अपने विरुद्ध दर्ज मुकदमें में सुलह करने की धमकी देता है गवाहो को डराता धमकाता है। लोगो पर फर्जी मनगढ़न्त, कपोलकल्पित कहानी गढ़कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराता है मोटी रकम लेकर न्यायालय में अपने बयान से मुकर जाता है। (होस्टाइल हो जाता है) स्वंय द्वारा दर्ज कराये गये फर्जी परिवाद में भी विपक्षी से मोटी रकम लेकर नाट प्रेस करता है। माननीय न्यायालय में अनुपस्थित होकर खारिज कराता है। इसके फर्जी मुकदमें से दर्जनों लोग शिकार हो चुके है। फर्जी तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराकर फिर सुलह करना इसका पेशा बन गया है। समाज में इसके कृत्य से लोग भयभीत है। दर्जन भर मुकदमें में वांछित होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा है। उमेश कुमार भट्ट एक संगठित अपराधिक गिरोह बनाकर जनपद संतकबीरनगर सहित विभिन्न जनपदों में सक्रिय है इसके द्वारा लोगो से फरेब व जालसाजी करके फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा करके धन अर्जित करना अपने निजी एवं गैंग के सदस्यों के आर्थिक भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए काम करता है। उमेश भट्ट द्वारा किये गये अपराध से लोक व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न हो रही है कोई भी जनसामान्य इसके भय व आंतक से इसके विरूद्व गवाही करने अथवा थाने पर शिकायत करने का साहस नही कर पाता है। इसका समाज में स्वतंत्र एवं स्वच्छन्द विचरण करना जनहित में नही है। सम्पादक ने किसान नेता के विरूद्व गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जनहित लोकहित, समाज हित में शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!