Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है प्रधानमंत्री, प्रेस परिषद के अध्यक्ष को पत्र भेजकर सम्पादक ने लगाई न्याय की गुहार               🔳 जनहित एवं लोक महत्व के समाचार प्रसारण करने से बौखलाये BJP MLA ने अपने मोहरा से दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमा को समाप्त कराने की मांग। 🔳 विधायक अंकुर राज तिवारी पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19(1) धज्जिया उड़ाकर, अभिव्यक्ति के आजादी का हनन एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण करके का आरोप 🔳 फर्जी मुकदमें की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विवेचना सीबीआई/ सीबीसीआईडी/एसटीएफ से कराने की मांग। संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले के 313 विधानसभा खलीलाबाद के भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी पर सत्यमेव टाइम्स के प्रधान सम्पादक अजय श्रीवास्तव ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19(1) धज्जिया उड़ाकर, अभिव्यक्ति के आजादी का हनन एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण कर जनहित व लोक महत्व, एवं विधायक द्वारा कारित अपराध की खबरों को अपने न्यूज पोर्टल पर विभिन्न तिथियों में प्रमुखता से चलाये जाने के कारण बौखलाये विधायक ने अपने एक सहयोगी को आगे करके पुलिस के अधिकारियों पर बेजा दबाव बनाकर मेरे विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद में फर्जी, मनगढ़ंत कपोल कल्पित मुकदमा दर्ज कराकर उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए दर्ज मुकदमें की निष्पक्ष जाँच विधायक के दबाब में पुलिस द्वारा न किये जाने के कारण मुकदमें की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विवेचना सीबीआई/ सीबीसीआईडी/एसटीएफ से कराकर समाप्त कराने तथा सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग किया है। वरिष्ठ पत्रकार एवं सत्यमेव टाइम्स टाइम्स पोर्टल के प्रधान सम्पादक सम्पादक अजय कुमार श्रीवास्तव प्रधानमंत्री एवं प्रेस परिषद की अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश को भेज गये अपने पत्र में कहा है कि मैं अपने यूट्यूब चैनल सत्यमेव जयते टाइम्स पर जनपद के विभिन्न समस्याओ, केन्द्र एव प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, जनहित, समाजहित, आपराधिक घटनाओं, जिला एवं पुलिस प्रशासन का समाचार संकलन कर उसे प्रमुखता से प्रसारित करता रहता है। 28 फरवरी 2023 को ‘‘ मेरे द्वारा जनहित एवं लोक महत्व के समाचार प्रसारण करने से बौखलाये खलीलाबाद सदर से भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी ने कतिपय लोगों को को आगे कर, उन्हें मोहरा बना कर पुलिस के अधिकारियों पर बेजा दबाव बना कर मेरे के विरूद्व फर्जी मनगढ़त, कपोल कल्पित मुकदमा पंजीकृत कराये जाने की साजिश रचे जाने के संबंध में।’’ नामक विषयक प्रार्थना पत्र आपको पंजीकृत से प्रेषित कर मेरे विरूद्व कोई फर्जी मुकदमा पंजीकृत न हो सके इस हेतु संबंधित को निर्देशित करने की याचना के साथ प्रेषित किया था। सम्पादक ने अपने पत्र में जो आशंका जाहिर किया था वो सत्य साबित हुआ। दिनांक 01मार्च 2023 को थाना-कोतवाली खलीलाबाद, जनपद- संतकबीरनगर पर विधायक ने अपने सहयोगी उमेश कुमार भट्ट पुत्र योगेन्द्र भट्ट निवासी ग्राम‌ धवरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद में एक दर्जन मुकदमें लूट, हत्या का प्रयास गाली‌‌ गलौच मारपीट जाल माल की धमकी सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी जालसाजी रंगदारी ब्लैकमेल का दर्ज है, को आगे कर मेरे विरूद्व दर्ज कराये गये फर्जी मनगढन्त, कपोलकल्पित मु० अ० सं०- 194/2023 धारा- 384, 500, 504, 506 भा० द० वि० दर्ज कराकर मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है। श्री श्रीवास्तव ने अपने पत्र में आगे कहा है कि संतकबीरनगर की पुलिस विधायक अंकुर राज तिवारी के प्रभाव में होने के कारण उक्त मुकदमें की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विवेचना संतकबीरनगर की पुलिस से सम्भव नही है। इसलिए इस मुकदमें स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विवेचना सीबीआई/ सीबीसीआईडी/एसटीएफ उत्तर प्रदेश से या माननीय महोदय जिसे उचित समझे कराते हुए मेरे विरूद्व दर्ज फर्जी मनगढन्त, कपोलकल्पित मुकदमा समाप्त कराते हुए सभी दोषियो के विरूद्व सख्त कार्यवाही कराने की मांग किया है।

प्रधानमंत्री, प्रेस परिषद के अध्यक्ष को पत्र भेजकर सम्पादक ने लगाई न्याय की गुहार

प्रधानमंत्री, प्रेस परिषद के अध्यक्ष को पत्र भेजकर सम्पादक ने लगाई न्याय की गुहार

 

 

 

 

 

 

 

🔳 जनहित एवं लोक महत्व के समाचार प्रसारण करने से बौखलाये BJP MLA ने अपने मोहरा से दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमा को समाप्त कराने की मांग।

🔳 विधायक अंकुर राज तिवारी पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19(1) धज्जिया उड़ाकर, अभिव्यक्ति के आजादी का हनन एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण करके का आरोप

🔳 फर्जी मुकदमें की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विवेचना सीबीआई/ सीबीसीआईडी/एसटीएफ से कराने की मांग।

संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले के 313 विधानसभा खलीलाबाद के भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी पर सत्यमेव टाइम्स के प्रधान सम्पादक अजय श्रीवास्तव ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19(1) धज्जिया उड़ाकर, अभिव्यक्ति के आजादी का हनन एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण कर जनहित व लोक महत्व, एवं विधायक द्वारा कारित अपराध की खबरों को अपने न्यूज पोर्टल पर विभिन्न तिथियों में प्रमुखता से चलाये जाने के कारण बौखलाये विधायक ने अपने एक सहयोगी को आगे करके पुलिस के अधिकारियों पर बेजा दबाव बनाकर मेरे विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद में फर्जी, मनगढ़ंत कपोल कल्पित मुकदमा दर्ज कराकर उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए दर्ज मुकदमें की निष्पक्ष जाँच विधायक के दबाब में पुलिस द्वारा न किये जाने के कारण मुकदमें की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विवेचना सीबीआई/ सीबीसीआईडी/एसटीएफ से कराकर समाप्त कराने तथा सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग किया है।

वरिष्ठ पत्रकार एवं सत्यमेव टाइम्स टाइम्स पोर्टल के प्रधान सम्पादक सम्पादक अजय कुमार श्रीवास्तव प्रधानमंत्री एवं प्रेस परिषद की अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश को भेज गये अपने पत्र में कहा है कि मैं अपने यूट्यूब चैनल सत्यमेव जयते टाइम्स पर जनपद के विभिन्न समस्याओ, केन्द्र एव प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, जनहित, समाजहित, आपराधिक घटनाओं, जिला एवं पुलिस प्रशासन का समाचार संकलन कर उसे प्रमुखता से प्रसारित करता रहता है। 28 फरवरी 2023 को ‘‘ मेरे द्वारा जनहित एवं लोक महत्व के समाचार प्रसारण करने से बौखलाये खलीलाबाद सदर से भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी ने कतिपय लोगों को को आगे कर, उन्हें मोहरा बना कर पुलिस के अधिकारियों पर बेजा दबाव बना कर मेरे के विरूद्व फर्जी मनगढ़त, कपोल कल्पित मुकदमा पंजीकृत कराये जाने की साजिश रचे जाने के संबंध में।’’ नामक विषयक प्रार्थना पत्र आपको पंजीकृत से प्रेषित कर मेरे विरूद्व कोई फर्जी मुकदमा पंजीकृत न हो सके इस हेतु संबंधित को निर्देशित करने की याचना के साथ प्रेषित किया था। सम्पादक ने अपने पत्र में जो आशंका जाहिर किया था वो सत्य साबित हुआ। दिनांक 01मार्च 2023 को थाना-कोतवाली खलीलाबाद, जनपद- संतकबीरनगर पर विधायक ने अपने सहयोगी उमेश कुमार भट्ट पुत्र योगेन्द्र भट्ट निवासी ग्राम‌ धवरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद में एक दर्जन मुकदमें लूट, हत्या का प्रयास गाली‌‌ गलौच मारपीट जाल माल की धमकी सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी जालसाजी रंगदारी ब्लैकमेल का दर्ज है, को आगे कर मेरे विरूद्व दर्ज कराये गये फर्जी मनगढन्त, कपोलकल्पित मु० अ० सं०- 194/2023 धारा- 384, 500, 504, 506 भा० द० वि० दर्ज कराकर मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है। श्री श्रीवास्तव ने अपने पत्र में आगे कहा है कि संतकबीरनगर की पुलिस विधायक अंकुर राज तिवारी के प्रभाव में होने के कारण उक्त मुकदमें की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विवेचना संतकबीरनगर की पुलिस से सम्भव नही है। इसलिए इस मुकदमें स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विवेचना सीबीआई/ सीबीसीआईडी/एसटीएफ उत्तर प्रदेश से या माननीय महोदय जिसे उचित समझे कराते हुए मेरे विरूद्व दर्ज फर्जी मनगढन्त, कपोलकल्पित मुकदमा समाप्त कराते हुए सभी दोषियो के विरूद्व सख्त कार्यवाही कराने की मांग किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!