संतकबीरनगर-पुलिस के प्रयास से टूटते परिवार हुए एक
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना पर वरि0उ0नि0 श्यामदेव प्रसाद एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 05 मामला आए, जिसमें सुलह समझौता करवाया गया। प्रथम पक्ष श्रीमती ममता गिरि पत्नी शशिशेखर भारती निवासी ग्राम तामेश्वरनाथ थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष श्री शशिशेखर भारती निवासी उपरोक्त के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए। दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया। प्रथम पक्ष श्रीमती सादिया खातून पुत्री मुस्ताक अहमद निवासी दुधारा उर्फ दोकड़ा थाना महुली व द्वितीय पक्ष मो0 मोहसिन अली खान पुत्र आजम अली निवासी ग्राम मो0 अच्छेमिया की कोठी थाना नानपारा जनपद बहराइच के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए। दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया। प्रथम पक्ष श्रीमती बिमली पत्नी मोहन निवासी ग्राम पीढ़िया थाना दुधारा व द्वितीय पक्ष मोहन निवासी उपरोक्त के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए। दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया। प्रथम पक्ष श्रीमती उषा पुत्री धनई प्रसाद हरिजन निवासी ग्राम डडवा थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष राजू पुत्र हरिजन निवासी कर्री थाना महुली के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए। दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया। प्रथम पक्ष श्रीमती शान्ति देवी पुत्री विजय बहादुर चैहान निवासी जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष शिवकुमार पुत्र पक्का चैहान निवासी ग्राम करणखास थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हुए। दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया।