संतकबीरनगर-दिव्यांगों को उपलब्ध कराया गया डिवाइस
संतकबीरनगर। शिक्षित युवा सेवा सेवा समिति पांडेय बाजार बस्ती के तत्वाधान में समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा अंतर्गत नामांकित दिव्यांग बच्चो विशेष तौर पर दृष्टिबाधित बच्चों एवं मानसिक मंदता से ग्रस्त बच्चों के शैक्षिक स्तर में वृद्धि करने के उद्देश्य से उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया गंगा एवं प्राथमिक विद्यालय सियरा साथा को एलेक्सा डिवाइस उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि इस तरह की तकनीक का प्रयोग करके दिव्यांग बच्चों के नामांकन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस तरह के अभिनव प्रयोगों को मील का पत्थर बताया, उन्होंने बताया कि इस डिवाइस के प्रयोग से हमें भाषा में निपुणता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा बताया गया कि शिक्षित युवा सेवा समिति बस्ती द्वारा गोरखपुर एवं गोंडा जनपदों में भी अलेक्सा डिवाइस समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत उपलब्ध कराया गया है उन से अनुरोध किया गया कि किस प्रकार की डिवाइस जनपद संत कबीर नगर को भी उपलब्ध कराएं जिस के क्रम में उनके द्वारा 2 विद्यालयों को इलेक्शन डिवॉइस उपलब्ध कराई गया रही है इसके प्रयोग से निश्चित तौर पर श्रवण दृष्टिबाधित बच्चे एवं मानसिक मंदता से ग्रस्त बच्चों के शैक्षिक स्थिति में सुधार होगा। इस अवसर पर शिक्षित युवा सेवा समिति के प्रतिनिधि के रूप में रामजी शुक्ला स्पेशल एजुकेटर वी आई अर्चना त्रिपाठी प्रेम शंकर चैधरी दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापक गण इंदु पांडेय, गीता पांडेय, आशा, वीरेंद्र नाथ, सीमा, दिलीप कुमार सिंह सहित बालिका स्नेहा कक्षा 7 दिव्यांग बालक राजकुमार सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे एवं एलेक्सा के प्रयोग का डेमो प्रदर्शन भी किया।