संतकबीरनगर – सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर शिरकत करने वाले युवा समाजसेवी व भाजपा नेता कुलदीप मिश्र की पहल उस वक्त रंग लाई जब उनकी मांग पर नगर पंचायत मगहर में दवा छिड़काव के साथ फागिंग कराई गई। आपको बता दें कि बीते सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन भाजपा नेता कुलदीप मिश्र ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप नगर पंचायत मगहरवासियों को मच्छरों के भीषण प्रकोप से शीघ्रातिशीघ्र निजात दिलाये जाने की मांग करते हुए सम्पूर्ण नगर पंचायत मगहर क्षेत्र में प्रतिदिन फागिंग व दवाओं का छिड़काव करने का निवेदन किया था जिसपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने अधिशाषी अधिकारी को तत्काल दवा छिड़काव और फागिंग कराने का निर्देश दिया था। भाजपा नेता कुलदीप मिश्र के द्वारा डीएम को दिए गए पत्र के मुताबिक गर्मी शुरू होते ही कस्बें में मच्छरों का भीषण प्रकोप शुरू हो गया है, नगर पंचायत मगहर में वर्षों से फागिंग न किये जाने से जनता परेशान हो रही है। नगर पंचायत मगहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप कापी बढ़ गया है। रात की बात कौन करे, दिन को भी मच्छरों के हमले ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं। झुंड के झुंड मच्छर शाम होते ही आक्रामक हो जाते हैं जिसके चलते डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया सहित संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका काफी बढ़ गया है फिर भी नगर पंचायत मगहर प्रशासन कुम्म करण की नींद सो रहा है। डीडीटी छिड़कवाने एवं फागिंग कराए जाने की मांग कई बार नगर पंचायत मगहर प्रशासन से की गई। बावजूद इसके नगर पंचायत मगहर प्रशासन मच्छरों के रोकथाम को लेकर उदासीन रहा है। स्थानीय नगर पंचायत के जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप मढ़ते हुए भाजपा नेता श्री मिश्र ने अपने आरोप में कहा कि वर्षों से नगर पंचायत मगहर के किसी भी वार्ड में फागिंग हुई ही नहीं है, फागिंग व दवा छिड़काव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती रही है। अगर कभी कभार छिड़काव या फॉगिंग हुआ भी तो बेहद घटिया केमिकल व दवाओं से जो मच्छरों पर जरा सा असर भी नहीं करता है। फांगिग व दवा छिड़काव के नाम पर नगर पंचायत मगहर द्वारा लाखों रुपये का वारा न्यारा भी किया जा चुका है। पिछले पाँच वर्षों में फागिंग व दवा के छिड़काव के नाम पर कितने रुपये व्यय किये गये है इसकी जाँच कराकर सभी दोषियों के विरुद्ध विभागीय व कानूनी कार्यवाही कराया जाना व्यापक जनहित में अति आवश्यक है।