संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ल ने ‘‘कम्युनिकेशन स्किल्स एंड पर्सनैलिटी डेवलोपमेन्ट’’ विषय पर बोलते हुए संचार माध्यम में भाषा कौशल एवं सकारात्मक दृष्टिकोण पर बल दिया। प्रोफेसर शुक्ल ने बताया कि हम प्रभावशाली तरीके से भाषा को प्रस्तुत करके अपने व्यक्तित्व का समुचित विकास कर सकते हैं। उन्होंने संचार कौशल के साथ सूत्रों क्लियर कंसाईज, कांक्रीट, करेक्ट, कोहेरेंट, कंप्लीट, कर्टियस पर बल दिया। इसी क्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ0 गौरहरी बेहेरा ने व्यक्तित्व के विकास में साहित्य की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि साहित्य हमे एक अंतर दृष्टि देता है। जिससे हम एक बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण कर सकने में समर्थ होते हैं। इसी क्रम में ही.रा. पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर गणेश कुमार श्रीवास्तव ने एक कुशल व्यक्तित्व निर्माण में संचार की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन हीरा पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पुरुषोत्तम पांडेय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर विजय कृष्ण ओझा ने अतिथियों के व्याख्यान को छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी बताया एवं अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में प्रो. प्रताप विजय कुमार, प्रोफेसर राजेश मिश्रा, प्रोफेसर विजय राय, डॉ0 शशिकांत, डॉ0 विजय मिश्रा, डॉ0 मनोज मिश्रा, डॉ0 अमरनाथ पांडेय, डॉ0 अमित कुमार मिश्रा अन्य शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।