संतकबीरनगर। एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवे टूलकिट योजना के अन्तर्गत जनपद हेतु चयनित उत्पाद पीतल के बर्तन एवं होजरी उत्पाद के कुल 200 अभ्यार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरान्त विधायक धनघटा गणेश चौहान द्वारा उन्नत टूलकिट प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक धनघटा ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना उ0प्र0 सरकार की एक महात्वाकॉक्षी योजना है। इस योजना के तहत उपरोक्त विधा में जुड़े कारीगरों को प्रशिक्षण के उपरान्त उन्न्त किस्म का टूलकिट प्रदान किया गया है, ताकि ये कारीगर अपने तकनीक को उन्न्त करते हुए स्वरोजगार स्थापित करके अन्य लोगो को भी रोजगार से जोड़े। इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि जे0पी0 निषाद द्वारा लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि अधिक से अधिक लोगों को लोगो को जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में ई0 सुधान्शु सिंह, नगर उपाध्यक्ष, भा0ज0पा0 द्वारा भी लाभार्थियों को रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, बबलू गुप्ता, सुभाष शुक्ला, अनिल राजभर,पंकज कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहें।