संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने गैंगेस्टर एक्ट, दुष्कर्म, धोखाधड़ी आदि संगीन आपराधिक मामलों में संलिप्त वांछित/फरार 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित किया गया है। ये सभी अपराधी आपराधिक गतिविधियों में अलग-अलग प्रकरणों में शामिल हैं, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए इन पर इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि इन अपराधियों के संबंध में जो कोई व्यक्ति पुलिस को सूचना देगा या दस्तयाब कराने में पुलिस का सहयोग करेगा, उस व्यक्ति को वांछित अपराधी के नाम के अनुसार नगद राशि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वान्छित अपराधियों और उन पर इनाम का विवरण थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त सौरभ राय पुत्र राजीव निवासी बड़गो थाना धनघटा, घोषित पुरस्कार की धनराशि 10,000, थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त मो0 असलम पुत्र रफीक निवासी भैसहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद घोषित पुरस्कार की धनराशि 10,000, थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त अमहद पुत्र मो0 असलम निवासी भैसहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद घोषित पुरस्कार की धनराशि 10,000, थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्ता रुबिना पत्नी अकबर अली निवासी भैसहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद घोषित पुरस्कार की धनराशि 10,000, थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त सफात अली उर्फ लल्लन पुत्र मो0 असलम निवासी भैसहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद घोषित पुरस्कार की धनराशि 10,000, थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त सरवरे पुत्र समशीर आलम निवासी अमवा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज घोषित पुरस्कार की धनराशि 15,000, थाना दुधारा पर पंजीकृत धोखाधड़ी के मामलें में वाँछित अभियुक्त मो0 आरिफ पुत्र मो0 अमीन निवासी पकडी अराजी थाना दुधारा घोषित पुरस्कार की धनराशि 20,000, थाना बखिरा पर पंजीकृत दुष्कर्म व पाक्सों एक्ट में वाँछित अभियुक्त निलेश पुत्र मोतीलाल निवासी कस्बा बखिरा पश्चिम टोला थाना बखिरा घोषित पुरस्कार की धनराशि 15,000, थाना बखिरा पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्तगण राजू पुत्र रशीद निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा घोषित पुरस्कार की धनराशि 10,000, थाना बखिरा पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्तगण मुस्ताक पुत्र अब्दुल हमीद निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा घोषित पुरस्कार की धनराशि 10,000, थाना बखिरा पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्तगण रियाज पुत्र नाटे उर्फ इम्तियाज निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा घोषित पुरस्कार की धनराशि 10,000, थाना बखिरा पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्तगण मुस्तफा पुत्र मो0 हनीफ निवासी लेडुआ महुआ थाना बखिरा घोषित पुरस्कार की धनराशि 10,000, थाना महुली पर पंजीकृत धोखाधड़ी के मामले में वाँछित अभियुक्त सेराज अहमद पुत्र रफीउल्लाह खान निवासी छितही थाना महुली घोषित पुरस्कार की धनराशि 20,000 नगद पुरस्कार दिया जायेगा।