संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में वांछित / इनामियों अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 446 / 2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, मु0अ0सं0 733/2022 धारा 323/504/506 भादवि के मामले में 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त नाम पता दिलावर उर्फ सोनू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम मैली थाना धनघटा को गत 17, मार्च को समय 10.35 बजे डिहवां बाजार सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर थाना धनघटा पुलिस की गिरफ्तारी टीम – प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह को 10,000 रु0, उ0नि0 अनुज कुमार यादव को 7,000 रु0, का0 विशाल सिंह को 4,000 रु0 व का0 शैलेन्द्र यादव को 4,000 रु0 (कुल घोषित पुरस्कार राशि 25,000 रु0) के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।