संतकबीरनगर। राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने प्रदेश सरकार के द्वितीय कार्यकाल का 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में सुशासन, विकास एवं रोजगार पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक सेवा व सुशासन का एक वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर जिलाधिकारी संदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम सहित सांसद प्रवीण कुमार निषाद, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान एवं जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल की एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने विगत एक वर्ष में जनपद के विकास एवं निर्माण कार्यों सहित लाभार्थीपरक योजनाओं आदि के बारे में उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बंधुओं को विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा दुर्गा राय, अध्यक्ष निषाद पार्टी रामनरेश निषाद, सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, भाजपा पदाधिकारी सुनीता अग्रहरि सहित जिलास्तरीय अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जनपद में बस आड्डा स्थापित किये जाने के बिन्दु पर प्रभारी मंत्री ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुये भूमि चिन्हांकन सहित अन्य कार्यों में प्रगति लाने का भी निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि हर घर नल योजना के अन्तर्गत सभी के घरों तक पानी पहुंचाया जाये। प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रेस वार्ता में मीडिया बंधुओं द्वारा जो भी बिन्दु/प्रकरण उठाये गये हैं, उन सभी बिन्दुओं की सम्बन्धित अधिकारी गहन समीक्षा कर अतिशीघ्र निराकरण करायें अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।