संतकबीरनगर। प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल को एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम के साथ विकास पुस्तिका का विमोचन करने वाले धनघटा विधायक गणेश चंद चौहान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी जी के बुलडोजर ने जहां माफियाओं को पस्त किया वहीं विकास को पंख लगाते हुए सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की बात को चरितार्थ किया।उन्होंने कहा कि आज यूपी में रावण राज्य की जगह राम राज्य की कल्पना को माननीय योगी जी ने साकार रूप दिया है। आज प्रदेश में गुंडागर्दी कहीं नहीं है, दंगाई प्रदेश से विलुप्त हो गए है, अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग खड़े हुए है। सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान करते हुए विधायक गणेश ने सीएम योगी के दिशा निर्देशों पर आगे काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि धनघटा क्षेत्र से अब पिछड़ेपन का टैग हट रहा है और क्षेत्र में अब चतुर्मुखी विकास की धारा बह रही है। चाहे वह सड़कों का जाल हो या फिर पेयजल किल्लत से मिलने वाली राहत। बाढ़ से बचाव का मामला हो या स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नए सेंटर के निर्माण का हो, हर तरफ तेजी से कार्य संचालित हो रहे हैं।
विधायक गणेश ने योगी सरकार की छह साल की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की और जन कल्याणकारी याेजनाओं का बखान करते हुए कहा कि पिछले एक साल के कार्यकाल में हमारे विधान सभा क्षेत्र में अनेकों विकास के कार्य हुए, सड़को का निर्माण हुआ, कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना हुई। विधायक गणेश ने कहा कि आज कलेक्ट्रेट में जिस विकास पुस्तिका का विमोचन हुआ उसमे तीनों विधान सभा क्षेत्रों में हुए कार्यों का लेखा जोखा है जिसे पढ़कर जनता ये आसानी से जान सकेगी कि अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों में क्या क्या विकास कार्य हुए है।