संतकबीरनगर: हीरालाल राम निवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, सक्रिय भाजपा नेता देवेंद्र मिश्र ने चैत्र रामनवमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों, जनपवासियों के साथ- साथ भाजपा के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ नेताओं, पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं हित मित्रों, समर्थकों शुभ चिन्तकों बड़े बुजुर्गो माताओं बहनों को श्री रामनवमी’ उत्सव के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की है। उन्होंने भगवान राम की शिक्षाओं पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने हमें धर्म और दैवीय सिद्धांतों के अनुसार जीने की सीख दी। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन के विभिन्न पक्ष सभी के लिये प्रेरणादायी और सामाजिक जीवन में सर्वोपरि हैं। श्री मिश्र ने कहा कि भगवान राम के आदर्श जीवन से हमें सीख लेते हुए उसे आत्मसात करने की जरूरत है। भगवान श्रीराम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीवन जीने की प्रेरणा दी। उनका सम्पूर्ण जीवन हमें भारतीय संस्कृति के उदात्त गुणों- श्रद्धा, भक्ति, शक्ति, शान्ति, शील तथा सदाचार की प्रेरणा प्रदान करता है । उन्होंने कहा ‘भगवान श्रीराम का चरित्र जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करता है। उनका जीवन चरित्र आदर्श जीवन के साथ ही आचरण की शुद्धता के लिए प्रेरित करता है।