संत कबीर नगर जिले के विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीडीओ समेत तमाम विभागों के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा जिले के सभी जिला पंचायत वार्डो के जिला पंचायत सदस्य और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहें। बैठक के दौरान विभागीय वित्तीय सत्र 2022- 23 के पुनरीक्षित बजट पर चर्चा की गई साथ ही सत्र 2023-24 के लिए 32 करोड़ 89 लाख 68 हजार 781 का बजट पास हुआ। इसके साथ ही सदस्यों से उनके क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव मांगे गए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाए। जिला पंचायत सदस्या कायनात फातिमा, अजय कुमार शर्मा, शैलेंद्र यादव, विष्वकेतु यादव, हनुमान कन्नौजिया, अंकिता बाबी, गौहर अली खान आदि ने क्षेत्र के विकास का मुद्दा उठाते हुए जन समस्याओं के जल्द निदान की मांग की। जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा ने अपने वार्ड संख्या 17 के विभिन्न मुद्दों की तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हम सभी जनप्रतिनधि 50से 60हजार लोगों का प्रतिनिधित्व करते है हमसे बेहतर तो नगरपालिका के चेयरमैन हैं जिनके पास करोड़ो अरबों का बजट होता हैं हम लोगों का 20 से 25 लाख के बजट में क्या होने वाला हैं हमसे ज्यादा एक प्रधान का बजट होता हैं । हम सभी सदस्यों की एक गरिमा है, हम सभी सदस्य चाहते हैं कि अपने क्षेत्र में कार्य करें क्योंकि जनता हम सबको चुनी है और हमसे आशा रखती है कि हम अपने क्षेत्र का विकास करेंगे। आज 2 वर्ष हो गए हमारे समस्याओं का निदान अभी तक नहीं हो रहा है, हमारी मुख्य समस्या पायलपार रोड जो भुवरिया तक जाती है उसके निर्माण के लिए मैंने सदन में कई बार उठाया लेकिन अभी तक उसपर कोई विचार नहीं हुआ। वहीं मनरेगा में भ्रष्टाचार और अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए जिला पंचायत सदस्या कायनात फातिमा के प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद ने कहा कि इस योजना में आज इस कदर भ्रष्टाचार हो गया कि विकास के कार्यों में असमानता दिखाई देता है, किसी किसी गांव में इस योजना के तहत बहुत कार्य कराए गए जबकि कई गांवों में यह योजना परवान नहीं चढ़ पाई। इस सबकी जांच और दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग प्रतिनिधि मोहमद अहमद ने की। वहीं सभी सदस्यों की मांगों को यथाशीघ्र पूरा कर विभागीय कार्ययोजना के तहत उनके क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष होने के नाते मैं अपने सभी माननीय सम्मानित सदस्यों को ये आश्वस्त करता हूं कि कहीं से भी और किसी के भी साथ भेदभाव नही होगा, सभी सदस्य हमारे परिवार के अभिन्न अंग है