संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यसमिति कार्यशाला की बैठक खलीलाबाद में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक मुरली मनोहर चौरसिया ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया। कार्यक्रम के उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय भाई पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया, भास्कर निषाद एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी महामंत्री मनोज सिंह आंनद गुप्ता ने पड़ित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो पर पुष्पांजलि कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किये। कार्यक्रम के प्रथम सत्र के अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं संचालन मनोज सिंह के द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि संजय भाई पटेल प्रदेश महामंत्री ने अपने उद्बोधन में भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली एवं संगठन की विस्तृत वर्णन किया एवं केंद व प्रदेश की सरकार के द्वारा पिछड़े वर्ग के लोगो को सरकार के द्वारा मिल रहे। योजनाओं के बारे में बताए एवं पार्टी के द्वारा दिये गए चौपाल कार्यक्रम, संगोष्ठी का कार्यक्रम, पिछड़े वर्ग का प्रबुद्व सम्मेलन, एवं महापुरुषों के प्रतिमा का साफ सफाई सहित पिछड़े वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य आगामी दिनों में होगा। राजनीतिक प्रस्ताव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश राजभर ने पेश किया। राजनीतिक प्रस्ताव को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय सिंह, मुरली मनोहर ने सहमति प्रदान किया। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि राजेश पाल चौधरी क्षेत्रीय मंत्री भाजपा गोरखपुर क्षेत्र ने अपने उद्धबोधन में सरकार की योजनाओं के बारे में बताया कि भाजपा सरकार में घर घर किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मुद्रा लोन, पशु बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबसे अधिक पिछड़े वर्ग के लोगो को लाभ हुआ है। तृतीय सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया ने अपने उध्बोधन में क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार आने के बाद सबसे पहले उज्ज्वला योजना पिछड़े वर्ग समाज मे सबसे अधिक लाभ पहुचने के साथ गांव गांव घर घर बिजली पहुचने का भी कार्य किया। पिछड़े वर्ग के लोग भी पढ़ लिख कर आगे बढ़ने के लिये हमारे पूर्वजों ने कड़ी मेहनत की है उसी के कारण आज पिछड़े वर्ग के लोग आई.ए.एस, डॉक्टर, इंजीनियर बन रहे है पिछड़े समाज जो भी अधिकारी है वह बहुत ही मिलनसार होंगे क्योंकि वह समाज को देखते हुए आगे बढ़ा है। पिछड़े वर्ग के समाज के लिए केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत पिछड़ों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया। ओबीसी छात्रावास योजना नई शिक्षा नीति में ओबीसी के लिए प्रावधान, नीट में आरक्षण सहित केंद्र व प्रदेश की सभी योजनों का लाभ सबसे अधिक पिछड़े वर्ग के लोगो का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के समापन सत्र मे धनघटा विधायक गणेश चौहान जी की उपस्थित से कार्यकर्ता उत्साहित होकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रवण पटेल, क्षेत्रीय महामंत्री आंनद गुप्ता, क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी प्रमोद गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजकुमार चौरसिया, रमेश चंद्र गुप्ता, कवलवास सिंह, वशिष्ठ मौर्या, बजरंगी वर्मा, प्रतिमा वर्मा, डॉ डी एन कुशवाहा, नीरज सिंह, जीतेन्द्र मोहन वर्मा, सर्वेश जायसवाल, दीपेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश वर्मा, दिनेश गुप्ता, राम शरण मौर्या, फूल चंद्र जायसवाल उपस्थित रहे है।