संतकबीरनगर। पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता ने मीडिया सेल के माध्यम से बताया है कि जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्त बनाये रखने के लिए 4 निरीक्षक, 16 उपनिरीक्षक व कई कास्टेबल शामिल है। मीडिया सेल के माध्यम से पुलिस कप्तान ने बताया कि श्रीप्रकाश यादव को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया। एसओजी प्रभारी रहे धर्मेन्द्र सिंह को निरीक्षक अपराध धर्मसिंहवा में तैनाती दी गई। भगवान सिंह को पुलिस लाईन से खलीलाबाद कोतवाली, विजय कुमार को अपराध शाखा से प्रभारी फीडबैक सेल की जिम्मेदारी दी गई। श्यामदेव प्रसाद को चौकी प्रभारी औद्योगिक, प्रतिभा सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक महिला थाना, विवेकानन्द तिवारी को विशेष प्रशिक्षण पुलिस लाईन, सत्येन्द्र यादव को चौकी प्रभारी पचपोखरी, उदयभान मिश्रा को थाना मेंहदावल, आशुतोष मणि त्रिपाठी को थाना महुली, संजय सिंह को चौकी प्रभारी गौसपुर, राजेश कुमार मिश्रा को प्रभारी चौकी गोला, कृष्ण मोहन राव को चौकी प्रभारी बरदहिया, आरती पाण्डेय को न्यायालय सुरक्षा, शशिकान्त तिवारी को थाना धनघटा, ओमप्रकाश यादव को थाना धनघटा, नान बच्चा को न्यायालय सुरक्षा तथा गंगा प्रसाद को विशेष जॉच प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई। इसी के साथ हेड कास्टेबिल, महिला कास्टेबिल भारी संख्या में फेरबदल किया गया।