संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में जिला प्राधिकरण के सचिव विकास गोस्वामी द्वारा विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर राजकीय आवासीय विद्यालय चकदही में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव विकास गोस्वामी ने बताया की स्वास्थ्य के महत्व की ओर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में हर वर्ष 7 अप्रैल के दिन को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के रूप में सेलिब्रट किया जाता है. आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जेनेवा में वर्ष 1948 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य सभा रखी गई और विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्ष 1950 में पूरे विश्व में पहली बार मनाया गया. गौरतलब है कि इस बार डब्लूएचओ ने “हेल्थ फॉर ऑल” थीम के साथ इसे मनाने का फैसला किया है. इस दिन विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में इस दिवस के उपलक्ष्य में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह दिवस सिर्फ एक दिवस नही है, बल्कि आधुनिकता की दौर में दौड़ रहे लोगो को उनकी स्वास्थ्य के बार में जागरूकता प्रदान करना है. क्योंकि किसी ने ठीक ही कहा है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिक का निर्माण होता है अर्थात अगर शरीर स्वस्थ होंगा तो रोगों से लड़ने की क्षमता अधिक होंगी और कोई भी बीमारी आपको जल्दी अपने चपेट में ले नही पाएंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकाएं समेत तमाम छात्रा उपस्थित रहीं।