संतकबीरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के द्वारा जारी किये गये पत्र का हवाला देते हुए बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र/छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अवैध रूप से धन की मांग की जा रही है तथा परिषद की छवि खराब की जा रही है। गतवर्ष ऐसे साइबर ठगों के विरूद्ध मुकदमा पंजिकृत कराया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठगों से सतर्क रहे और उनके फोन काल को संज्ञान में न ले और इस प्रकार के फोन आने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दे।