संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में कोविड के तैयारियों को लेकर आपातकालीन बैठक की गयी। बैठक में डॉ0 महेश प्रसाद सी0एन0एस0 डॉ0 मोहन झा, ए0सी0एम0ओ0 डॉ0 वी0पी0 पाण्डेय, ए0सी0एम0ओ0 डॉ0 आर0पी0 मौर्या, जिला सर्विलेन्स अधिकारी डॉ0 मुबारक अली, एपीडेमिपोलोजिस्ट एवं ब्लाक स्तरीय आर0आर0टी0 (रैपिड रिस्पान्स टीम) के चिकित्सको द्वारा प्रतिमान किया गया जिसमें समस्त आर0आर0टी0 एवं निगरानी समिति को पूर्व की भांति सक्रिय किये जाने, चिकित्साधिकारियों, पैरामेडिकल कर्मियों का कोविड-19 के प्रबन्धन सम्बन्धित पुनः संवेदीकरण प्रशिक्षण किया जाय, कोविड उपयुक्त व्यवहार एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित किया जाय, लक्षण युक्त व्यक्तियों जिनमें खॉसी, बुखार एवं सास लेने में तकलीफ पायी गयी तो उनकी कोविड-19 जॉच अनिवार्य रूप से करा ली जाय, समस्त आवश्यक उपकरणों लाजिस्टक एवं मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें।