संतकबीरनगर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर संतकबीरनगर जिले के सपाइयों ने जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर सामाजिक चिंतक व समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे, मेंहदावल के पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, राम दरस यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, इंदल यादव, कोमल यादव समेत तमाम सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया तथा उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। किया, इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने महात्मा ज्योतिबा फूले के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार रखते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले महिलाओं, दलितों और शोषितों के लिए जीवनभर कार्यरत रहे। वह भारतीय सामाजिक क्रान्ति के जनक, महान विचारक, समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक व संपादक थे। देश मे व्याप्त छुआछूत को खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने में ज्योतिबा फूले ने अहम भूमिका निभाई थी। उस दौर में जब महिलाओं की शिक्षा को लेकर लोग उदासीन थे तब उन्होंने ऐसी तमाम कुरीतियों से समाज को मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन भी चलाया। वहीं वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले दलितों, पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होंने दलितों, पिछड़ों को शिक्षा का अधिकार दिलाया। अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका बनाकर नारी शिक्षा की अलख जगाई। अनेकों पाठशाला खोली तथा सत्यशोधक समाज की स्थापना की। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि युवाओं को आगे आकर महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले के जीवन से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए तथा उनके बताए मार्ग को जीवन में अपनाना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि समाज में फैली कुप्रथा को समाप्त करने में युवा अपना योगदान दें।