संतकबीरनगर। खलीलालाबाद भाजपा जिला कार्यालय पर 14 अप्रैल दिन मे 11 बजे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव ने किया। संचालन महामंत्री अनिरूद निषाद ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने अम्बेडकर के जीवन परिचय के बारे मे बताया कि डॉ0 भीमराव रामजी अंबेडकर ने उनके लाखों प्रशंसक और अनुयाई स्नेह पूर्वक बाबासाहेब के नाम से बुलाते हैं बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन काल में अधिक से अधिक से अधिक मुसीबतों का सामना किया है। डॉक्टर अंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में सामने आए डॉक्टर अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था और उनके पिता का नाम रामजी मालोजी शंखपाल और माता का भीम भाई था वे महार समुदाय एक हिंदू अछूत जाति महार समुदाय के थे अंबेडकर जी अपने सभी भाई-बहनों में सबसे छोटे थे जिसकी वजह से उन्हें परिवार के लोग बड़ा स्नेह रखते थे। डॉक्टर अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को ब्रिटिशों द्वारा केंद्रीय प्रांत (अब मध्य प्रदेश मे) के एक छोटे से गांव मऊ में हुआ था। 1936 में बाबा साहेब जी ने स्वतंत्र मजदूर पार्टी का गठन किया था 1937 के केंद्रीय विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 15 सीट की जीत मिली अंबेडकर जी अपनी इस पार्टी को ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट पार्टी में बदल दिया। इस पार्टी के साथ वे 1946 में संविधान सभा के चुनाव में खड़े हुए लेकिन उनकी इस पार्टी का चुनाव में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा कांग्रेश व महात्मा गांधी ने छोटे लोगों को हरिजन नाम दिया जिससे सब लोग उन्हें हरिजन ही बोलने लगे लेकिन अंबेडकर जी को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने उस बात का विरोध किया था। उनका कहना था अछूते लोग भी हमारे समाज का एक हिस्सा है वे भी बाकी लोगों की तरह आम आदमी ही अंबेडकर जी को रक्षा सलाहकार कमेटी में रखा गया वह वायसराय एजुकेटिव परिषद उन्हें लेबर का मंत्री बनाया गया था। बाबा साहेब का अंतिम संस्कार चौपाटी समुद्र तट पर बौद्ध शैली में किया गया और इस दिन से अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रखा जाता है। कार्यक्रम मे सभी जन प्रतिनिधियों ने भी अपना अपना विचार रखा व कार्यक्रम मे उपस्थित डॉ0 समीर सिंह सासंद प्रवीण निषाद, विधायक अंकुर राज तिवारी, अनिल तिवारी, गणेश चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय, महामंत्री गणेश पांडेय, कौशलेंद्र सिंह, विनोद पांडेय, अनिरुद्ध निषाद, उपाध्यक्ष बद्री यादव, ज्ञानेंद्र मिश्र, हैप्पी राय, अनिल पांडेय, अशोक यादव, श्यामसुंदरवर्मा, संगीता वर्मा, सुनीता अग्रहरी, मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडेय, संतलाल मौर्य उपस्थित रहे।