संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह व थानाध्यक्ष बेलहरकला अमित कुशवाहा के नेतृत्व में क्रमशः धनघटा थानाक्षेत्र अन्तर्गत चपरा पूर्वी माझा क्षेत्र से अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें माझा क्षेत्र से अवैध शराब बनाते समय 03 अभियुक्तगण लक्ष्मी निषाद पुत्र मिश्री लाल सा0 चपरा पूर्वी थाना धनघटा, रामकेश पुत्र छोटे लाल सा0 चपरा पूर्वी थाना धनघटा, मिश्री लाल पुत्र अधारे सा0 चपरा पूर्वी थाना धनघटा को शराब बनाने वाले उपकरण, 02 अदद तसला एल्युमिनियम, 02 अदद टीन का ड्रम पाइप लगा हुआ, लगभग 01 किलो ग्राम यूरिया, एक जरिकैन मे 20 लीटर कच्ची शराब व 4 जरिकैन मे 05-05 लीटर कच्ची शराब व एक जरिकैन मे 5 लीटर स्प्रिट बरामद करते हुए कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त 02 अदद भठ्ठियो को नष्ट किया गया तथा थाना बेलहरकला क्षेत्रान्तर्गत भगौसा से 01 अभियुक्ता बिन्दा देवी पुत्री रामबरन निवासी भगौसा थाना बेलहरकला के पास से 10 ली0 अवैध शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 68/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में भय का महौल व्याप्त है जिससे कि अवैध कच्ची शराब बनने व विक्रय पर रोग लग सकेगी। पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने हेतु अवैध शराब काराबारियों के खिलाफ समय समय पर अभियान चलाकर कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना धनघटा पुलिस बल उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, उ0नि0 विनोद सिंह वघेल, का0 जितेश कुमार, का0 संदीप गुप्ता, का0 हरीश सिंह, का0 हिमांशु मिश्रा, का0 विपिन प्रकाश, का0 अभिषेक सिंह, का0 पियूष सिंह , का0 शैलेष यादव थाना बेलहरकला पुलिस बल हे0का0 अर्जुन कुमार, हे0का0 राघवेन्द्र सिंह, का0प्रदीप कुमार, म0आ0 रजनी तिवारी शामिल है।