संतकबीरनगर-चोरी के सामानों के साथ पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
संतकबीरनगर-कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा चोरी के 02 अदद सफेद धातु की पायल, 01 अदद सफेद धातु का कड़ा, 01 जोड़ी पीली धातु की झाल, 01 अदद पीतल की बटुली, 02 अदद पीले धातु का लोटा व 7000रु0 नकद के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया। घटना में शामिल एक अभियुक्त के पास से 18 पुड़िया (13.02 ग्राम) स्मैक व 02 शीशी में 10एमएल एविल नशीली दवा बरामद गत 23, मार्च, 2023 को वादी जयप्रकाश पाण्डेय निवासी तेनुहारी दोयम थाना कोतवाली खलीलाबाद ने थाना स्थानीय पर 22/23, मार्च, 2023 की रात्रि में उनके घर पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की घटना कारित करने के संबंध में सूचना दी गई थी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 260/2023 धारा 459 /380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। गत 27, मार्च, 2023 को वादिनी श्रीमती फरीदा खातून द्वारा निकट अंसार टोला बाईपास चौराहे पर स्थित उनकी दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के संबंध में सूचना दी गई थी। वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 274/2023 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कोतवाली खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री सर्वेश राय नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सरैया बाईपास के पास 02 अभियुक्तगण अभिषेक जायसवाल पुत्र राजकुमार निवासी छोटी सरौली थाना कोतवाली खलीलाबाद, अनुराग चन्द्र पुत्र पुनीत चन्द्र निवासी गरथवलिया थाना कोतवाली खलीलाबाद को चोरी के 02 अदद पायल, 01 अदद कड़ा, 01 जोड़ी झाल व 4500रु0 नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त अजय कुमार उर्फ गोलू पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी मोतीनगर निकट सेण्ट्रल बैंक थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को 18 पुड़िया (13.02 ग्राम) स्मैक व 02 शीशी में 10एमएल नशीली दवा ।टप्स् के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 354/2023 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। साथ ही उक्त अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद बटुली पीतल की, 02 अदद लोटा पीला धातु व 2500रु0 नकद बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 260/2023 धारा 459/380/422 व 274 / 2023 धारा 457/380/411 भादवि का सफल अनावरण हुआ है।