संतकबीरनगर-महिलाओं में किया गया सिलाई मशीन का वितरण
संतकबीरनगर। विगत कई वर्षाें से आशा इक किरण फाउंडेशन की तरफ से 1 वर्ष की सिलाई सीखी हुई महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित किया गया यह वह महिलाएं थी जो समाज में लगभग अशिक्षित थे और सभी समुदाय के लोगों की महिलाओं को यह योजना का लाभ दिया जा रहा है उन्हें सिलाई की शिक्षा दे करके उनको अपने पैरों पर कैसे आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें स्वावलंबी हो इस सिलाई कढ़ाई बुनाई इतिहास की जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित करते हुए अपने अवसर प्राप्त करने का चीज का प्रशिक्षण देकर के उन्हें स्वरोजगार के लिए साधना रंजन ने उत्साहित किया उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य करने के लिए मजबूत सोच व दृढ़ निश्चय होना अनिवार्य है यदि आप में मजबूत इरादा है तो आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं इस कार्यक्रम में 50 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई,, कार्यक्रम गोला बाजार स्थित सेंट जीवियस स्कूलखलिलाबाद के परिसर में किया गया आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एआईकेएफ के उपाध्यक्ष राधे श्याम शुक्ला अजय चौधरी, प्रियम यादव, रुस्तम खान व सिलाई शिक्षिका सलमा मिस श्रेया, मिस मोनिका, लकी सिंह इत्यादि लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।