जिला पंचायत अध्यक्ष “बलराम” ने मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर दी ईद की बधाई
पूरे विश्व को सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे का संदेश देने वाले यूपी के संतकबीरनगर जिले में ईद उल फितर की धूम रही। मुस्लिम धर्म के इस पवित्र पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू वर्ग के युवाओं, जनप्रतिनिधियों ने जाति धर्म का बंधन तोड़ एक दूसरे को ईद की जमकर बधाई दी। इसी कड़ी में गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने जिले के विभिन्न गांवों, कस्बों में जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव को साथ लेकर पहुंचे कद्दावर सपा नेता व पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी।
“मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना” के मर्म को समझने वाले पूर्व विधायक जय चौबे ने जहां सभी मुस्लिम भाइयों से मिलकर उन्हें गले लगाकर त्योहार की बधाई दी वहीं अपने स्वभाव से अति विनम्र और सादगी की मूरत कहे जाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने भी सभी को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद उल फितर के इस मुबारक मौके पर पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे ने कहा कि यह पर्व बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। हमें इस मौके पर आपसी सौहार्द कायम करना चाहिए।उन्होंने सभी को ईद उल फितर की बधाई देते हुए कहा कि इस पावन पर्व पर हमें सामाजिक सद्धभाव की मिसाल कायम करनी चाहिए। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि ‘ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।