संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद नगर पालिका सीट पर दुबारा कमल खिलेगा, जिस तरह प्रदेश में दूसरी बार आदरणीय योगी जी की सरकार दूसरी बार सत्ता में आई है उसी प्रकार कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते खलीलाबाद में दूसरी बार कमल खिलेगा। उक्त बातें निवर्तमान चेयरमैन व बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा ने शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। टिकट न मिलने पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार टिकट मांगने का हक सभी को है पर शीर्ष नेतृत्व जब जब भी टिकट को लेकर अपना अंतिम निर्णय लिया है उसी टिकटार्थी को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुटता दिखा कर उसे प्रचंड मतों से चुनाव जितवाते है। बीजेपी एक बड़े परिवार वाली पार्टी है, परिवार में जो भी कुछ असहज स्थिति आती है वो पारिवारिक सदस्यों की सूझ बूझ से खत्म हो जाती है। टिकट कटने से पार्टी में कोई नाराज नहीं, न ही कमल के रास्ते में कोई कांटे है। जैसे कमल में कोई कांटे नही होते हैं उसी तरह मेरी जीत की राह में भी कोई कांटे नही। समाजवादी पार्टी का नाम लिए बगैर उन्होंने तंज कसा कि जिस दल में आज तक ये सहमति न बन पाई कि असली टिकटार्थी कौन है उस पार्टी को और पार्टी के लोगों को भी यह एहसास है कि जनता उसे पसंद नही कर रही। जनता योगी जी के राम राज्य पर विश्वास करती है, सरकार की जनकल्याणी नीतियों से खुश जनता इस निकाय चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने का मूड बना ली है। खुद के कार्यकाल की उपलब्धियां और मिली चुनौतियों को मीडिया के सामने रखते हुए श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि प्रथम कार्यकाल के दौरान अपने ही दल में रहे एक नेता ने कुछ दिनों तक क्षेत्र का विकास बाधित रखा था लेकिन फिर विकास का पहिया तेजी से चला, शहर में अनेक विकास के कार्य हुए, जनता की बड़ी समस्या जलभराव की समस्या का खात्मा हुआ, तमाम नए रोड बने, पथ प्रकाश, शुद्ध पेयजल की सुविधा के साथ उपेक्षित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाओं का जीर्णोधार हुआ, पूरे पांच साल जनता के बीच बने रहकर उनकी सेवा की। आज जब चुनाव आया है तब अपने कार्यकाल में जनता से दूरी बनाकर एयर कंडीशन कमरे में रहने वाले लोग जनता के दरबार में हाजिरी लगाकर उनसे वोट मांग रहें है। कोरोना काल के समय जब जनता त्राहि त्राहि कर रही थी तब ये लोग खुद को घरों में कैद कर लिए थे, कोरोना काल में मैंने खुद की चिंता किए बगैर जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, मुझे भी कोरोना ने अपने चपेट में लिया था, मेरा पूरा परिवार कोविड की चपेट में आ गया था फिर भी मुश्किल हालात में भी मैंने अपनी जनता का ख्याल रखा, विपक्ष को आज वोट मांगने का हक नहीं, बिना सेवा के मेवा नहीं मिल सकता ! ये बात वो लोग भी जान रहे है जो चुनावी मैदान में है। ऐसे लोगों को जनता नकार चुकी है।बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आज श्याम सुंदर बनकर चुनाव लड़ रहा है और निश्चित तौर पर खलीलाबाद सीट पर यही सम्मानित कार्यकर्ता कमल खिलाने जा रहे है। बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मास्टर प्लान के तहत क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास कार्य करवाते हुए इसे आदर्श नगर पालिका बनाऊंगा।