संतकबीरनगर-कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयेाजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह उपंिस्थत रहे। बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदशर््िात लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 का लक्ष्य यथाशीघ्र प्राप्त होगा। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को निवेश सारथी ऐप/निवेश मित्र पोर्टल/नई औद्योगिक नीति एमएसएमई-2022 के बारे में विस्तृत रूपसे अवगत कराया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में अब तक जनपद में कुल 65 निवेशको द्वारा रू0 5931.3 करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिनके उद्योग स्थापनार्थ हेतु प्रयास किया जा रहा है। जिस पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रस्तावों की सत्त समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी के साथ करते हुये उद्योग स्थापित कराये एवं निवेशकों को बैंको के माध्यम से ऋण सम्बन्धी आ रही समस्याओं का भी फालोअप करते हुये उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अरविन्द पाठक द्वारा इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य उद्यमियों के समस्याओं को उठाया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में उद्यमी राम बहादुर मिश्रा का बैंक से सम्बन्धित प्रकरण में ऋण के ब्याज से सम्बन्धित समस्या को उठाया गया, जिलाधिकारी द्वारा उद्यान विभाग एवं बैंक को समस्या केे निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, तथा मे0 आदित्य इन्टरप्राइजेज भूखण्ड संख्या ई-150 औद्योगिक क्षेत्र, खलीलाबाद, संत कबीर नगर द्वारा मीटर लोड बढ़ाने के सम्बन्ध में प्रकरण उठाया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त विनीत चढ्ढा, जिला महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल संत कबीर नगर द्वारा बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद के द्वारा कूड़े की डम्पिंग एवं कूड़ा न निस्तारित करानेे के कारण उद्यमियों को आवागमन में असुविधा हेाती है। जिलाधिकारी द्वारा ई0ओ0 खलीलाबाद को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद की साफ-सफाई प्राथमिकता पर कराये। इस अवसर पर जिला समन्वयक खादी ग्रामोद्योग आयोग, गोरखपुर संजीव राणा, उपायुक्त राज्यकर विभाग विनय कुमार गुप्ता, उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड बस्ती, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह, बबलू गुप्ता शासन द्वारा नामित उद्योग बन्दु के सदस्य, अरविन्द पाठक, अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, संत कबीर नगर, विनीत चढ्ढा, महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत दिव्यरंजन, ई0ओ0 नगर पालिका, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।