संतकबीरनगर: जूनियर हाईस्कूल के प्रागंड में रविवार को पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव की द्वितीय पूर्ण तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धांजलि देने आ रहे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के आगमन की तैयारियाँ का आज जायजा लेने आये अखिलेश यादव के बेहद करीबी ,समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य संतोष यादव “सनी भैया” ने एक सवाल के जबाब मे कहा कि जिसके पास साइकिल चुनाव चिन्ह है वही सपा का प्रत्याशी हैं। उन्होंने नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन छापडिया उर्फ पप्पू भैया के आवास पर मीडिया को सम्बोधित करते कहा कि समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह जिसके पास है उसी के साथ सभी समाजवादी लोग है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की आंधी चलेगी उड़ेगा पंजा फूल चलेगी साइकिल, जिसको हम चुनाव प्रचार के दो-तीन दिन बाद बखूबी देखने को पाएंगे जो अलग-थलग हैं वह भी समाजवादी पार्टी के झंडे के नीचे आज जायेंगे, साइकिल के कैरियर के पीछे सभी समाजवादी बैठे नजर आयेंगे। पूर्व एमएलसी सनी यादव पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के निर्दल प्रत्याशी को समर्थन देने के सवाल पर जबाब से बचते नजर आये और हर सवाल के जबाब में मात्र एक उत्तर देते नजर आये कि जिसके पास साइकिल चुनाव चिन्ह है वही हमारा और समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी है।